बेगूसराय: जिले के पचंम्बा गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि रविवार को दो चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे. इस दौरान एक पीकअप वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी.
सड़क हादसे में युवक की मौत
इस घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की शाम 6:30 बजे दो चचरे भाई रविंद्र कुमार और राहुल कुमार बाइक से बाजार करने निकले हुए रहे थे. इस दौरान एक पिकअप वाहन ने दोनों को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद घायल राहुल कुमार को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद से ही रविंद्र कुमार का कोई पता नही चल पाया.
सड़क के किनारे पाया गया शव
पुलिस ने खोजबीन के दौरान पाया कि रविंद्र का शव सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में तैर रहा हैं. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने इसे हत्या का करार देते हुए शव के साथ पचम्बा बीरपुर पथ को कई घंटे तक जाम कर दिया. वहीं आक्रोशित लोग घटना में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी और सरकारी मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. लोगों ने आरोप लगाया है कि एक सोची समझी साजिश के तहत रविंद्र की हत्या को अंजाम दिया गया है.
![two young man died in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:35:56:1601946356_bh-beg-03-accident-viz-byte-10004-sd_05102020210931_0510f_1601912371_32.jpg)