बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है. जहां गंगा स्नान करने गए पांच किशोर में से दो किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल स्थित गंगा नदी की है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया. लेकिन तबतक दोनों किशोर की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव में चीख पुकार मच गई. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: दोस्त के साथ गया था गंगा स्नान करने, डूबने से हुई मौत
बेगूसराय में दो किशोर की डूबने से मौत: घटना के संबंध में पंचवीर पंचायत की पूर्व मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि मृतक दोनों किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था. जहां डूबने से दो किशोर की मौत हो गई. ललिता कुमारी ने बताया कि सभी किशोर अपने घर से स्कूल जाने के बहाने निकले थे. पांचों स्कूल ना जाकर गंगा स्नान करने के लिए चले गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घाट पर स्नान करने से मना किया था, लेकिन किशोर नहीं माने और वहीं पर स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान तीन छात्र बाहर आ गए, जबकि दो किशोर की मौत हो गई.
गांव में मातम:मृतक की पहचान पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी सत्यपाल महतो के 15 वर्षीय पुत्र मसुदन कुमार और 13 वर्षीय बुलबुल चौधरी पुत्र हरेराम कुमार के रूप में की गई है. दो किशोर की मौत से फतेहपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.घटना के संबंध मे बताया जा रहा देख लोगों को डूबते देख घाट पर मौजूद लोग दोनों किशोर को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका.
गोताखोरों की मदद से निकाला शव: इस घटना के बाद पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग नदी के घाट पर पहुंचे. वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. सूचना के बाद साहेबपुर कमाल थाना के थाना अध्यक्ष, सीओ सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
"मृतक दोनों किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था. पांचों घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. लेकिन पांचों गंगा में स्नान करने लगे और दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है." -ललिता कुमारी, पूर्व मुखिया पंचवीर पंचायत