बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत (Two Student Died In Road Accident In Begusarai) हो गयी. दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ पूजा करने के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए और उनकी मौत हो गयी. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली के समीप की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत
पूजा करने जाने के दौरान हादसा: मृतक दोनों छात्र की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के रहने वाले जयशंकर ठाकुर का पुत्र आनंद कुमार और दिलीप महतो का पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. दोनों पांच दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयमंगला गढ़ पूजा करने के लिए जा रहे थे. तभी रमौली के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को कुचल दिया. जिससे दोनों दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: छपरा में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
मृतक के घर में मचा कोहराम: घटना की सूचना मृतक के घर में मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, मौके पर पहुंची नावकोठी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक आनंद पॉलिटेक्निक के परीक्षा पास की थी तो वहीं अभिषेक इंटर का छात्र था. दोनों मृतक आपस में गहरे मित्र बताए जा रहे हैं.
"हम सभी दोस्त पूजा करने के लिए जयमंगला गढ़ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने एक बाइक में ठोकर मार दी. जिस पर आनंद और अभिषेक सवार थे. दोनों की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी" - मृतक का दोस्त