बेगूसरायः गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार (weapons) के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस गिरफ्तार किए गए. यह गिरफ्तारी मटिहानी थाना (Matihani Police Station) क्षेत्र के छितरौर गांव से की गई है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः 5 देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ 11 लुटेरे गिरफ्तार, कई जेवर भी बरामद
बताया जाता है कि दो लोग जिनका पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक मकान में छुपे हुए थे. तभी इसकी सूचना एसपी अवकाश कुमार को लगी. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया. पुलिस की टीम ने छितरौर गांव पहुंचकर उस मकान को चारों तरफ घेराबंदी कर के छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान गुलशन कुमार और सौरव कुमार को एक राइफल, एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि छितरौर गांव में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
निशीत प्रिया ने कहा कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लगी. जिसके बाद उनके आदेश पर एक टीम को गठित कर उस गांव में छापेमारी करने के भेजा गया. जहां गुलशन कुमार और सौरव कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन हत्याकांड में शामिल दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार