बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक का हाथ में हथियार लेकर फोटो वायरल (Youth Photo viral with weapon in Begusarai) हुई थी. हथियार और कारतूस के साथ फोटो वायरल होने पर लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. युवक की हथियार के साथ फोटो वायरल होने पर पुलिस फजीहत होने से बचने के लिए पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को चिह्नित कर हथियार के साथ दो लोगों को बछवाड़ा थाना क्षेत्र से दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद (Weapons recovered from youths) किया है.
ये भी पढ़ें- कट्टा लेकर स्टेज पर चढ़ गई लड़की, युवक के सीने पर सटाया.. Video हुआ वायरल
हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में तेजी से वायरल हो रही फोटो में एक युवक अपने हाथ, कमर और अपने बगल में हथियार लेकर फोटो खिंचवाया था. हथियार के साथ अलग-अलग एक्शन में फोटो वायरल होने पर पुलिस पर दबाव बढ़ गया और आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के चुनौती बन गयी. जिसके बाद पुलिस वायरल फोटो के आधार पर अभियुक्त की खोजबीन में जुट गयी और पहचान होने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पिस्टल के साथ एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह पिस्टल लिये हुए था. इस वायरल वीडियो के आधार पर बछवारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि इस पर कार्रवाई करें. बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने फतेहा गांव के रहने वाले प्रिंस कुमार की पहचान की. आरोपी के पहचान के बाद छापेमारी करके प्रिंस कुमार और अजय साहनी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वीडियो में वायरल हो रहे हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. -ओमप्रकाश, डीएसपी
ये भी पढ़ें- VIDEO: सहरसा में युवकों ने ऐसे कराया बार बाला को 'तमंचे पर डिस्को'