ETV Bharat / state

बेगूसराय ओडीएफ घोषित लेकिन प्रखंडों में अबतक शौचालय निर्माणाधीन

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:12 AM IST

बेगूसराय को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन जिले में कई प्रखंड ऐसे हैं जिनमें अभी तक शौचालय और स्नानघरों का निर्माण कार्य नहीं हुआ है.

बेगूसराय
ओडएफफ्री

बेगूसराय: जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आज भी खुले में शौच को जाते हैं. बीते 19 दिसबंर को स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा में केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस बाबत कहा था कि जिले को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जाने के बावजूद इसकी निरंतरता बेहद महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिले में दम तोड़ती दिख रही है. बेगूसराय के ओडीएफ घोषित होने के बावजूद, जिले में कई प्रखंड ऐसे हैं जिनमें अभी तक शौचालय और स्नानघरों का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वहीं, स्वच्छ भारत के मिशन को लेकर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का जिले में धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने कलेक्ट्रेट में 19 दिसंबर को हुई एक बैठक में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा की थी. बैठक में उन्होंने कहा था कि जिले में ऐसे मामलों की समीक्षा किए जाने की जरूरत है. जहां शौचालय की उपलब्धता के बाद भी लोग घर से बाहर शौच करने जाते हैं.

कम्युनिटी सैनिटरी कॉम्प्लेक्स निर्माण
दरअसल सरकार की ओर से व्यक्तिगत तौर पर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लेकिन जो परिवार भूमिहीन हैं. जिनके पास आवास निर्माण के लिए भी भूमि नहीं है. सरकार ने ऐसे गरीब परिवारों के लिए कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण की योजना चलाई है. इसके तहत ऐसे परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए सामुदायिक तौर पर शौचालय निर्माण सरकार करवाती है. लेकिन अभी तक इन योजना को काम अधर में लटका हुआ है.

कई प्रखंडो के अधिकारियों की शिशिथला आ रही सामने
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में 7 यूनिट का मॉडल वाला कम्युनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स निर्माण की 458 का लक्ष्य है. लेकिन अधिकारियों की सुस्ती के कारण इनका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. अबतक जिले में 170 इकाई का ही निर्माण कार्या पूरा हुआ है. वहीं, 112 ईकाइयों का अभी शुरू होना बांकि है. जबकि 114 ईकाइयों का निमार्ण कार्य अभी प्रारंभिक चरण में ह

बेगूसराय में कम्यूनिटी सैनेटरी कंपलेक्स निर्माण की स्थिति

प्रखण्ड लक्ष्यपूर्ण
नावकोठी 1817
बखरी 2014
वीरपुर 16 15
डंडारी 16 11
चेरियाबरियरपुर 2816
बलिया 2815
मटिहानी 3212
तेघड़ा 40 16
बेगूसराय सदर प्रखंड 50 15
बरौनी 3411
भगवानपुर 30 7
शामहो 6 1
छौड़ाही 20 8
साहेबपुर कमाल 34 5
बछवाड़ा 36 5
मंसूरचक 16 2
खोदावंदपुर 16 0
गढ़पूरा 18 0

कई पंचायत में जनप्रतिनिधियों की बनी हुई है निजी योजना
इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंड के पंचायतों में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की यह सार्वजनिक शौचालय योजना निजी योजना का रूप ले चुकी है. अधिकतर पंचायत में सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं है. निजी या व्यक्ति विशेष के द्वारा उपयोग किया जा रहा है. कई पंचायतों में अब तक ताला लगा लटका हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी
बेगूसराय के डीडीसी सुशांत कुमार का कहना है जिन लोगों के पास भूमि का अभाव है. उनके लिए सरकारी स्तर पर कम्युनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है. वहीं, सभी संबंधित बीडीओ को अविलंब लक्ष्य के अनुरूप योजना के लिए आदेश दिया गया है. वहीं, चेरियाबरियरपुर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया योजना को गति देने के लिए निरीक्षण किया जा रहा. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

बेगूसराय: जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आज भी खुले में शौच को जाते हैं. बीते 19 दिसबंर को स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा में केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस बाबत कहा था कि जिले को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जाने के बावजूद इसकी निरंतरता बेहद महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिले में दम तोड़ती दिख रही है. बेगूसराय के ओडीएफ घोषित होने के बावजूद, जिले में कई प्रखंड ऐसे हैं जिनमें अभी तक शौचालय और स्नानघरों का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वहीं, स्वच्छ भारत के मिशन को लेकर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का जिले में धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने कलेक्ट्रेट में 19 दिसंबर को हुई एक बैठक में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा की थी. बैठक में उन्होंने कहा था कि जिले में ऐसे मामलों की समीक्षा किए जाने की जरूरत है. जहां शौचालय की उपलब्धता के बाद भी लोग घर से बाहर शौच करने जाते हैं.

कम्युनिटी सैनिटरी कॉम्प्लेक्स निर्माण
दरअसल सरकार की ओर से व्यक्तिगत तौर पर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लेकिन जो परिवार भूमिहीन हैं. जिनके पास आवास निर्माण के लिए भी भूमि नहीं है. सरकार ने ऐसे गरीब परिवारों के लिए कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण की योजना चलाई है. इसके तहत ऐसे परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए सामुदायिक तौर पर शौचालय निर्माण सरकार करवाती है. लेकिन अभी तक इन योजना को काम अधर में लटका हुआ है.

कई प्रखंडो के अधिकारियों की शिशिथला आ रही सामने
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में 7 यूनिट का मॉडल वाला कम्युनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स निर्माण की 458 का लक्ष्य है. लेकिन अधिकारियों की सुस्ती के कारण इनका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. अबतक जिले में 170 इकाई का ही निर्माण कार्या पूरा हुआ है. वहीं, 112 ईकाइयों का अभी शुरू होना बांकि है. जबकि 114 ईकाइयों का निमार्ण कार्य अभी प्रारंभिक चरण में ह

बेगूसराय में कम्यूनिटी सैनेटरी कंपलेक्स निर्माण की स्थिति

प्रखण्ड लक्ष्यपूर्ण
नावकोठी 1817
बखरी 2014
वीरपुर 16 15
डंडारी 16 11
चेरियाबरियरपुर 2816
बलिया 2815
मटिहानी 3212
तेघड़ा 40 16
बेगूसराय सदर प्रखंड 50 15
बरौनी 3411
भगवानपुर 30 7
शामहो 6 1
छौड़ाही 20 8
साहेबपुर कमाल 34 5
बछवाड़ा 36 5
मंसूरचक 16 2
खोदावंदपुर 16 0
गढ़पूरा 18 0

कई पंचायत में जनप्रतिनिधियों की बनी हुई है निजी योजना
इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंड के पंचायतों में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की यह सार्वजनिक शौचालय योजना निजी योजना का रूप ले चुकी है. अधिकतर पंचायत में सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं है. निजी या व्यक्ति विशेष के द्वारा उपयोग किया जा रहा है. कई पंचायतों में अब तक ताला लगा लटका हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी
बेगूसराय के डीडीसी सुशांत कुमार का कहना है जिन लोगों के पास भूमि का अभाव है. उनके लिए सरकारी स्तर पर कम्युनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है. वहीं, सभी संबंधित बीडीओ को अविलंब लक्ष्य के अनुरूप योजना के लिए आदेश दिया गया है. वहीं, चेरियाबरियरपुर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया योजना को गति देने के लिए निरीक्षण किया जा रहा. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.