बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान क्रेटा गाड़ी में घुसकर तीन लोग को गोली मार दी. घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. इस गोलीबारी में क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवक का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के ठाकुरीचक के समीप की है.
ड्राइवर की घटनास्थल पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बरौनी स्टेशन से तीन लोग क्रेटा गाड़ी पर सवार होकर आ रहे थे. उसी दौरान पीछे से पल्सर से आ रहे तीन अपराधियों ने गाड़ी को रोक कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में ड्राइवर दीपक महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोना कारोबारी प्रिंस कुमार और संतोष कुमार घायल हो गए हैं. गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. एक पल्सर पर तीन अपराधी बरौनी जंक्शन से ही पीछा करते हुए गए और ठाकुरीचक के पास गाड़ी को रोककर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हैं, उनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.