बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने एक आभूषण के दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. वहीं एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
लॉकर तोड़कर दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स और ओगान स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें चोरों ने मुख्य बाजार स्थित कल्याण ज्वेलर्स में लॉकर तोड़कर कैश सहित साढ़े तीन लाख के गहने की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ेः सात लाख रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
चोरी का असफल प्रयास
अलंकार ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया, बता दें कि इन दिनों जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.