ETV Bharat / state

बेगूसराय: तनवीर हसन ने किया जीत का दावा, कहा- गिरिराज काठ की हांडी, कन्हैया कोई फैक्टर नहीं

बेगूसराय लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन ने राजद की जीत तय मानी है. उनका मानना हा कि गिरिराज सिंह काछ की हांडी हैं. नवादा में जीतने के बाद लोगों ने उसका परिणाम भी देखा है.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 7:15 PM IST

तनवीर हसन से बातचीत के दौरान

बेगूसराय: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के घोषित उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने राजद की जीत तय बताते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह काठ की हांडी हैं. लोगों ने नवादा में उन्हें एक मौका दिया था, उसका परिणाम भी सबको पता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार चुनाव में कोई फैक्टर ही नहीं हैं.

विकास करने वाला प्रत्याशी का होगा चयन
तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय की जनता स्थानीय और विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करेगी. यहां किसी भी सूरत में विद्वेष फैलाने वाले और बेगूसराय की छवि को धूमिल करने वाले प्रत्याशियों पर विचार नहीं की जाएगी.

गिरिराज सिंह ने नवादा के लोगों को किया नाराज
तनवीर हसन ने कहा कि गिरिराज सिंह को नवादा के लोगों ने उनको एक मौका दिया था. लोग उसका परिणाम भी देख रहे हैं. बेगूसराय के लोगों को समाज को जोड़ने और विकास करने वाला उम्मीदवार चाहिए. गिरिराज तो लोगों को पाकिस्तान भेजने में लगे हैं. अगर सबको पाकिस्तान ही भेज देंगे तो वोट कौन देगा.

बड़ी जीत दर्ज करने की उम्मीद
कन्हैया कुमार पर चुननाव लड़ने की सवाल पर तनवीर ने कहा किे महागठबंधन से धोखा खाये कन्हैया कुमार चुनावी सूची में कहीं हैं ही नहीं. ऐसे में एक खतरा तो टल गया. उन्होंने कहा पिछली बार मोदी लहर में मैं मामूली मतों के अंतर से हार गया था. लेकिन जिस तरह से महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एक होकर मुझे प्रत्याशी बनाने की मुहिम चलाई थी, इस बार बड़ी जीत दर्ज हासिल करूंगा.

गिरिराज सिंह हैं मेरे विरोधी
दूसरी तरफ कन्हैया के बयान कि तनवीर हसन कॉन्टेस्ट में ही नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि गिरिराज कहते हैं कि मेरी लड़ाई तनवीर हसन से है. ऐसे में आप खुद समझ लें कि कन्हैया कहां हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं है. महागठबंधन का एक वोट भी इधर से उधर नहीं होगा. चुनाव परिणाम मेरी बातों को प्रमाणित कर देगा.

शालीन छवि के जरिए हेगा महासंग्राम
एक बात तो तय है कि जुबानी हमलों और आक्रामक भाषण के लिए विख्यात दोनों विरोधी प्रत्याशी गिरिराज सिंह और वामदल के कन्हैया कुमार के बीच अपनी शालीन छवि के जरिये तनवीर हसन सत्ता के इस महासंग्राम में कैसे जीत मुकम्मल करेंगे. उनके हिसाब से उनकी लड़ाई कन्हैया से नहीं बल्कि गिरिराज सिंह से है. यह तो वक्त ही बताएगा.

गौरतलब है कि बेगूसराय से इस बार गिरिराज सिंह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में यह काफी दिलचस्प होगा कि वहां की जनता सांसद का ताज किसके सिर सजाएगी.

बेगूसराय: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के घोषित उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने राजद की जीत तय बताते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह काठ की हांडी हैं. लोगों ने नवादा में उन्हें एक मौका दिया था, उसका परिणाम भी सबको पता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार चुनाव में कोई फैक्टर ही नहीं हैं.

विकास करने वाला प्रत्याशी का होगा चयन
तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय की जनता स्थानीय और विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करेगी. यहां किसी भी सूरत में विद्वेष फैलाने वाले और बेगूसराय की छवि को धूमिल करने वाले प्रत्याशियों पर विचार नहीं की जाएगी.

गिरिराज सिंह ने नवादा के लोगों को किया नाराज
तनवीर हसन ने कहा कि गिरिराज सिंह को नवादा के लोगों ने उनको एक मौका दिया था. लोग उसका परिणाम भी देख रहे हैं. बेगूसराय के लोगों को समाज को जोड़ने और विकास करने वाला उम्मीदवार चाहिए. गिरिराज तो लोगों को पाकिस्तान भेजने में लगे हैं. अगर सबको पाकिस्तान ही भेज देंगे तो वोट कौन देगा.

बड़ी जीत दर्ज करने की उम्मीद
कन्हैया कुमार पर चुननाव लड़ने की सवाल पर तनवीर ने कहा किे महागठबंधन से धोखा खाये कन्हैया कुमार चुनावी सूची में कहीं हैं ही नहीं. ऐसे में एक खतरा तो टल गया. उन्होंने कहा पिछली बार मोदी लहर में मैं मामूली मतों के अंतर से हार गया था. लेकिन जिस तरह से महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एक होकर मुझे प्रत्याशी बनाने की मुहिम चलाई थी, इस बार बड़ी जीत दर्ज हासिल करूंगा.

गिरिराज सिंह हैं मेरे विरोधी
दूसरी तरफ कन्हैया के बयान कि तनवीर हसन कॉन्टेस्ट में ही नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि गिरिराज कहते हैं कि मेरी लड़ाई तनवीर हसन से है. ऐसे में आप खुद समझ लें कि कन्हैया कहां हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं है. महागठबंधन का एक वोट भी इधर से उधर नहीं होगा. चुनाव परिणाम मेरी बातों को प्रमाणित कर देगा.

शालीन छवि के जरिए हेगा महासंग्राम
एक बात तो तय है कि जुबानी हमलों और आक्रामक भाषण के लिए विख्यात दोनों विरोधी प्रत्याशी गिरिराज सिंह और वामदल के कन्हैया कुमार के बीच अपनी शालीन छवि के जरिये तनवीर हसन सत्ता के इस महासंग्राम में कैसे जीत मुकम्मल करेंगे. उनके हिसाब से उनकी लड़ाई कन्हैया से नहीं बल्कि गिरिराज सिंह से है. यह तो वक्त ही बताएगा.

गौरतलब है कि बेगूसराय से इस बार गिरिराज सिंह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में यह काफी दिलचस्प होगा कि वहां की जनता सांसद का ताज किसके सिर सजाएगी.

Intro:एंकर-बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के घोसित उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन से ईटीवी भारत के संवाददाता ने विशेष बात की।राजद के तनवीर हसन ने कहा गिरिराज सिंह काठ की हांडी है लोगों ने नवादा में उन्हें एक मौका दिया उसका परिणाम सबको पता है।वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कन्हैया कुमार चुनाव में कोई फैक्टर ही नही है।राजद की जीत तय है।


Body:vo- बेगूसराय लोकसभा सीट के महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने अपनी जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि इस बार बेगूसराय की जनता स्थानीय और विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करेगी और किसी भी सूरत में विद्वेष फैलाने वाले और बेगूसराय की छवि धूमिल करने वाले प्रत्याशियों पर विचार नहीं करेगी।उनसे पूछे गए सवाल की बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह जब आपके सामने खड़े हो दूसरी तरफ महागठबंधन से धोखा खाये कन्हैया कुमार भी बड़ा खतड़ा पैदा कर सकते हैं के जबाब में उन्होंने उन्होंने कहा गिरिराज सिंह काठ की हांडी है जो एक ही बार चढ़ता है तो दुबारा चढ़ने लायक नही रहता है।नवादा के लोगों ने एक मौका उनको दिया उसका परिणाम वो देख रहे है इसलिए बेगूसराय के लोगों को समाज को जोड़ने और विकाश करने वाला उम्मीदवार चाहिए न कि बात बात में पाकिस्तान भेजने वाला, सबको पाकिस्तान ही भेज देंगे तो वोट कौन देगा।उन्होंने कहा पिछली बार मोदी लहर में मैं मामुली मतो के अंतर से हाड़ गया।लेकिन जिस तरह से महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एक होकर मुझे प्रत्याशी बनाने की मुहिम चलाई थी इस बार बड़ी जीत दर्ज करूँगा।दूसरी तरफ कल कन्हैया के द्वारा ये बयान दिया जाना कि तनवीर हसन कॉन्टेस्ट में ही नही है के जबाब में उन्होंने कहा गिरिराज कहते हैं मेरी लड़ाई तनवीर हसन से है आप खुद समझ लें कन्हैया कहाँ हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कन्हैया कोई फैक्टर ही नही है और महागठबंधन का एक वोट इधर से उधर नही होगा।चुनाव परिणाम मेरी बातों को प्रमाणित कर देगा।

one to one with rjd candidate tanvir hasan



कन्हैया कुमार इस चुनाव में कोई नहीं है पार्टी के प्रत्याशी


Conclusion:fvo-एक बात तो तय है कि जुबानी हमलों और आक्रामक भाषण के लिए विख्यात दोनों विरोधी प्रत्याशी बीजेपी के गिरिराज सिंह और वामदल के कन्हैया कुमार के बीच अपनी शालीन क्षवी के जरिये तनवीर हसन सत्ता के इस महासंग्राम में कैसे जीत मुकम्मल कर पाएंगे ये देखने वाली बात होगी लेकिन उनके हिसाब से उनकी लड़ाई बीजेपी के गिरिराज सिंह से है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.