ETV Bharat / state

बेगूसराय में सड़क पर उतरे डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, सेवा समायोजन की मांग - बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ

Data Entry Operators Strike In Begusarai: बेगूसराय में अपनी मांगों को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू किया. इस दौरान इन्होंने सरकार से सेवा समायोजन देने की मांग की और नहीं मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

बेगूसराय में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने शुरू किया सांकेतिक हड़ताल
बेगूसराय में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स का सांकेतिक हड़ताल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 2:24 PM IST

बेगूसराय: सरकारी कार्यालयों में नियमित कर्मियों के साथ काम करते आ रहे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेगूसराय में सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा हड़ताली चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान विभिन्न विभागों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर रहे.

डाटा एंट्री ऑपरेटर का सांकेतिक हड़ताल: बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जारी सांकेतिक हड़ताल कर रहे अमित जायसवाल ने बताया कि सेवा समायोजन को लेकर पिछले 1 महीने से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार सेवा समायोजन पर ध्यान नहीं देते हुए उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: हड़ताल के दौरान डाटा ऑपरेटरों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उन लोगों के द्वारा एक महीने के अंदर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी. उनका कहना है कि सरकार वेतन की राशि पर जीएसटी नहीं काटे, ताकि सभी लोग एक कर्मी के रूप में अपनी जगह बना सकें.

"लंबे समय से हम लोग डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं और सरकार के सभी कामों को बखूबी कर रहे है. इसी के मद्देनजर नजर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया गया है. सरकार से सेवा समायोजन को लेकर मांग की गई है, लेकिन सरकार का रवैया हमारे प्रति काफी उदासीन है."- अमित जयसवाल, प्रदर्शनकारी

पढ़ें: VIDEO: पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए कई लोग

बेगूसराय: सरकारी कार्यालयों में नियमित कर्मियों के साथ काम करते आ रहे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेगूसराय में सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा हड़ताली चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान विभिन्न विभागों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर रहे.

डाटा एंट्री ऑपरेटर का सांकेतिक हड़ताल: बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जारी सांकेतिक हड़ताल कर रहे अमित जायसवाल ने बताया कि सेवा समायोजन को लेकर पिछले 1 महीने से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार सेवा समायोजन पर ध्यान नहीं देते हुए उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: हड़ताल के दौरान डाटा ऑपरेटरों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उन लोगों के द्वारा एक महीने के अंदर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी. उनका कहना है कि सरकार वेतन की राशि पर जीएसटी नहीं काटे, ताकि सभी लोग एक कर्मी के रूप में अपनी जगह बना सकें.

"लंबे समय से हम लोग डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं और सरकार के सभी कामों को बखूबी कर रहे है. इसी के मद्देनजर नजर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया गया है. सरकार से सेवा समायोजन को लेकर मांग की गई है, लेकिन सरकार का रवैया हमारे प्रति काफी उदासीन है."- अमित जयसवाल, प्रदर्शनकारी

पढ़ें: VIDEO: पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए कई लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.