पटना: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया. वहीं, उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कन्हैया कुमार जैसे नेता की देश को जरूरत है. गौरतलब है कि कन्हैया स्वरा के अच्छे दोस्त हैं और स्वरा बीजेपी की कठोर अलोचक रही हैं.
बीते मंगलवार को स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार के लिए बेगूसराय में रोड शो भी किया. बता दें कि उस दिन अभिनेत्री का जन्मदिन था, जिस उन्होंने सामान्य तरीके से मनाया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को भी संबोधित किया. उनके साथ मंच में कन्हैया कुमार के साथ-साथ वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी भी थे.
जिया हो बिहार के लाला
सभा को सम्बोधित करते हुए स्वरा ने कहा-'बेगूसराय कह रहा है रोटी, अस्पताल, शिक्षा और रोजगार. कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार. कन्हैया को बस इतना कहना चाहूंगी कि ‘जिया हो बिहार के लाला. अभिनेत्री ने अपने भाषण का एक हिस्सा ट्विटर पर भी साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा-'भाषणबाजी. बेगूसराय में मेरा पहला राजनीतिक भाषण कन्हैया कुमार के लिए. जय हिन्द. जय भीम. लाल सलाम.
-
भाषणबाजी ! :) my first political speech in #Begusarai for @kanhaiyakumar 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Jai Hind! Jai Bheem! Lal salaam! pic.twitter.com/uIzNrjtkz0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाषणबाजी ! :) my first political speech in #Begusarai for @kanhaiyakumar 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Jai Hind! Jai Bheem! Lal salaam! pic.twitter.com/uIzNrjtkz0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019भाषणबाजी ! :) my first political speech in #Begusarai for @kanhaiyakumar 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 Jai Hind! Jai Bheem! Lal salaam! pic.twitter.com/uIzNrjtkz0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 10, 2019
दो गेम चेंजर
मशहूर दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी भी समारोह के दौरान उपस्थित थे. स्वरा ने ट्विटर पर एक सेल्फी साझा की और लिखा-'ये दो गेम चेंजर. हमें संसद में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी जैसे नेताओं की जरूरत है. वे शिक्षित हैं, प्रतिबद्ध हैं, एक समावेशी प्रगतिशील दृष्टि रखते हैं, चुंबकीय नेता हैं और वे दोनों रॉकस्टार वक्ता हैं. उन्हें भीड़ को संभालते देखो.'
स्वरा को दी बधाई
जिग्नेश ने भी एक ट्विटर पोस्ट के जरिये अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही चुनावी अभियान के लिए वक्त निकालने के लिए धन्यवाद दिया. सेल्फी साझा करते हुए उन्होंने लिखा-'मेरी अच्छी दोस्त और शानदार कलाकार को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. तोहफे लेने के बजाय, उन्होंने एक महान भाषण से बेगूसराय के लोगों को उपहार दिया. वहा मौजूद सभी का दिल जीत लिया.'