बेगूसराय: फिल्मों में नाग-नागिन के किस्से ही नहीं उनके प्रतिशोध की कहानी भी मशहूर है. रील लाइफ की यह कहानी बेगूसराय में रियल लाइफ में सामने आई है. जो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का बिषय बनी हुई है. दरअसल बेगूसराय में नाग की मौत के बाद नागिन का खतरनाक बदला देखने को मिला रहा है. जिसमे अब तक छह लोगों की मौत की बात सामने आई है. वहीं कई लोग सांप के काटे जाने से घायल हो गए. इस सांप की खासियत यह है कि हर 11 महीने के बाद सांप परिवार के किसी ना किसी को अपना शिकार बना लेता है.
पढ़ें-बेगूसराय: खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा, मौत
बच्चे में आई सांप की हरकत: इस पूरी कहानी में सबसे खास बात यह है कि नाग पंचमी के दिन सांप के काटने से घायल एक बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया. जिसके बाद बच्चा बिलकुल सांप की तरह हरकत करने लगा. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना से नाराज लोगों ने खतरनाक नागिन को पकड़ लिया है. किसी अनहोनी की आशंका से सांप का दूध पिलाकर अपनी गलतीयों के लिए क्षमा याचना कर रहे हैं.
कहां का है मामला: लोगों की कैद मे बंद सांप जिस तरह की हरकत करता है ठीक उसी वक्त बच्चे के शरीर में भी वैसी ही हरकत होने लगती है. वहीं डॉक्टरों का कहना है की सांप के काटने के बाद कई तरह के लक्षण होते है पर इस तरह का लक्षण कम ही देखने को मिलता है. पूरी घटना बरौनी प्रखंड के हरपुर गावं की है. अब तक सांप के काटने के कई किस्से सामने आये है और इससे होने वाली मौत के संबंध मे भी सुना जाता है. इस रियल लाइफ में नागिन के प्रतिशोध की एक कहानी बरौनी प्रखंड के हरपुर गांव से सामने आई है.
नागिन ने लिया अपना बदला: इस कहानी के हारे में बताया जा रहा है कि आज से तकरीबन 10 वर्ष पहले मकान बनाने के दौरान एक नाग को लोगों ने बेरहमी से मार डाला. एक समय बाद लोग इसे भूल गए. पर सांप को मारने वाले तीन लोग तीन महीने के अंदर जैसे तैसे एक के बाद एक मरते चले गए. लोगों ने इसे महज एक संयोग समझा पर जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे ही नागिन ने अपना बदला लेना शुरू किया.
एक घर के कई लोगों की हुई मौत: जिस घर को बनाने के चक्कर में सांप को लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था. उस घर मे सांप ने दो महिला और एक पुरुष को डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में बच्चे की चाची ने बताया कि सांप के काटने से उनके सास की सबसे पहले मौत हो गई. जिसके बाद उमके ससुर ने दूसरी शादी की तो उसकी भी मौत सांप के काटने से हो गई.
बच्चे को सांप ने डंसा: बच्चे की चाची ने बताया कि दूसरी वाली सास को सांप ने दो बार अपना निशाना बनाया था. पहली बार वो ठीक हो गई पर दूसरी बार उनकी मौत हो गई. उसके बाद सांप ने उनकी जेठानी को अपना निशाना बनाया पर उसकी जान बच गयी. बाद मे सांप ने उनकी जेठानी के लड़के को काट लिया. जिसकी हरकत बिलकुल सांप वाली हो गई है. इस तरह सांप के काटने का सिलसिला आगे बढ़ता गया और सांप ने इस परिवार के लोगों को अपना निशाना बनाना जारी रखा.
घर में सो रहा था बच्चा: एक बार फिर सांप ने एक बच्चे को उस वक्त डस लिया जब बच्चा नाग पंचमी के दिन मेला देखकर घर आया और रात्रि में अपने भाई के साथ बिस्तर पर सोया हुआ था. सांप के डसने की खबर से पूरा परिवार जाग गया. सांप की खोजबीन शुरू हुई तो यह सांप घर में ही छिपा हुआ पाया गया. घटना से नाराज लोगों ने सांप पर प्रहार किया जिससे सांप घायल हो गया. जिसके बाद लोगों ने उस सांप को पकड़ लिया.
सांप की तरह जीव निकला बच्चा: गंभीर हालत में लोगों ने बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां बच्चे की हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. घायल अवस्था में बच्चा बिल्कुल सांप की तरह जीव निकालता है. सांप की तरह ही आवाज निकालना और शरीर को ठीक उसी सांप की तरह ही ऐंठता है. इसे लेकर पिता सिकंदर दास ने बताया कि उनकी दो मां की मौत भी सांप के काटने से हुई थीं.
"इलाज के बाद बच्चे की हालत मे सुधार हो रहा है पर बच्चे की हरकत समय-समय पर सांप की तरह होता है. परिवार या हम लोगों से कोई भूल हुई है तो देवी देवता हमें माफ कर दे और हमारे बच्चे को जल्दी ठीक कर दें."- बच्चे के पिता
क्या कहते हैं ग्रामीण?: इस संबंध में ग्रामीण ने बताया कि पिछले पांच दशक से इन लोगों के साथ सांप काटने की घटना होती आ रही है. इन घटनाओ के बाद लोगों के मन में यह घटना एक भयावह रूप ले रहा है. इन लोगों के मन में एक मानसिक सोच बैठ गई है कि उनसे या उनके पूर्वजों से ऐसी क्या भूल हुई है. लगातार इन लोगों के साथ ही ऐसी घटना क्यों हो रही है यह हम लोगों को सोचने पर विवस करता है. घटना के सामने आने के बाद लोग जहां नाग नागिन की कहानी की दुहाई दे रहे हैं. परिवार के लोग बताते हैं कि जब उनका बच्चा ठीक हो जाएगा तो वह लोग सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ देंगे.
सांप के काटने से होता है ऐसा: वहीं इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि सांप बहुत ही जहरीला था और इसके काटने से शरीर में कई तरह के लक्षण का आना स्वभाविक है. इस संबंध मे सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की सांप के काटने से नर्वस सिस्टम में समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे आवाज में बदलाव, लकवा के लक्षण सहित दूसरे रोग हो जाते हैं. जिस तरह का लक्षण बच्चे में है इस तरह के लक्षण कम पाया जाता है. कुल मिलाकर आस्था और विज्ञान के बीच उलझी इस कहानी से लोगों में काफी डर है.
"बच्चे में जैसे-जैसे सांप का जहर कम होगा, बच्चा स्वस्थ हो जाएगा. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है. सांप के काटने से नर्वस सिस्टम में समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे आवाज में बदलाव, लकवा के लक्षण सहित दूसरे रोग हो जाते हैं."-प्रमोद कुमार सिंह, सिविल सर्जन, बेगूसराय