ETV Bharat / state

Begusarai News: बेगूसराय के सरकारी स्कूल में बच्चों का हंगामा, नई प्रधानाध्यापिका को नहीं करने दिया ज्वाइन

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:35 PM IST

बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में बच्चों ने जमकर हंगामा (Students ruckus in Begusarai) किया. बच्चों के विरोध प्रदर्शन का कारण स्कूल में नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका का योगदान देने का मामला था. दरअसल, बच्चे स्कूल में नई प्रधानाध्यापिका को योगदान देने का विरोध कर रहे थे. इसलिए सभी स्कूल के गेट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में नई प्रधानाध्यापिका को बिना योगदान दिये वापस लौट जाना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
बेगूसराय के सरकारी स्कूल में बच्चों का हंगामा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक सरकारी स्कूल में योगदान करने पहुंची नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में घुसने तक नहीं दिया गया. स्कूल की छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने नई प्रधानाध्यापिका की नियुक्ति का जमकर विरोध (Students protest against joining of principal ) किया और नारेबाजी की. यह घटना उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा की है. वहां मंगलवार को शिक्षा विभाग के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका योगदान के लिए पुष्पा कुमारी पहुंची थी. छात्र-छात्राओं विरोध देखकर वापस लौट गईं. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने गो बैक के नारे लगाए. वहीं विद्यालय के टीचर और अन्य कर्मी चुप चाप इस नजारे को देखते रहे.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: स्कूल के रास्ता को किया गया बंद, लोगों ने किया हंगामा

बिना योगदान किये लौट गई नई प्रधानाध्यापिका: ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं के हाई वोल्टेज ड्रामा और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए योगदान देने आई प्रधानाध्यापिका बैरंग वापस लौट गई और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया. पुष्पा कुमारी ने बताया कि मैं BPSC के माध्यम से इस पद पर चयनित होकर आई हूं. विभाग ने ही मुझे यहां प्रधानाध्यापिका बनाकर भेजा है. मंगलवार को जब मैं यहां योगदान देने पहुंची, तो छात्र छात्राओं ने विरोध और हंमागा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मुझे यहां योगदान करने भी नहीं दिया गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा को स्वच्छता के लिए पूरे राज्य में में पहला स्थान मिला था.

पुरानी प्रधानाध्यापिका के रहते स्कूल को मिला था स्वच्छता में प्रथम स्थानः वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि कंचन कुमारी इस विद्यालय को राज्य स्तर पर सम्मानित करवा चुकी हैं. छात्र-छात्राएं उनसे बहुत अधिक प्यार करते हैं. उनके नेतृत्व में स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है. ऐसे में कंचन कुमारी को हटाकर पुष्पा कुमारी को विद्यालय का प्रधानाध्यापिका बनाया जाता है तो विद्यालय में पढ़ाई और माहौल चौपट हो जाएगा. इसलिए हमलोग नई प्रधानाध्यापिका को स्कूल में ज्वाइन करने नहीं देंगे. अगर उन्हें आना ही है तो एक शिक्षिका के रूप में आएं. इस दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर मटिहानी थाना से पुअनि नीतू कुमारी वहां पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.

"मैं BPSC के माध्यम से इस पद पर चयनित होकर आई हूं. विभाग ने ही मुझे यहां प्रधानाध्यापिका बनाकर भेजा है. मंगलवार को जब मैं यहां योगदान देने पहुंची, तो छात्र छात्राओं ने विरोध और हंमागा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मुझे यहां योगदान करने भी नहीं दिया गया"- पुष्पा कुमारी, नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका

बेगूसराय के सरकारी स्कूल में बच्चों का हंगामा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक सरकारी स्कूल में योगदान करने पहुंची नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में घुसने तक नहीं दिया गया. स्कूल की छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने नई प्रधानाध्यापिका की नियुक्ति का जमकर विरोध (Students protest against joining of principal ) किया और नारेबाजी की. यह घटना उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा की है. वहां मंगलवार को शिक्षा विभाग के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका योगदान के लिए पुष्पा कुमारी पहुंची थी. छात्र-छात्राओं विरोध देखकर वापस लौट गईं. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने गो बैक के नारे लगाए. वहीं विद्यालय के टीचर और अन्य कर्मी चुप चाप इस नजारे को देखते रहे.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: स्कूल के रास्ता को किया गया बंद, लोगों ने किया हंगामा

बिना योगदान किये लौट गई नई प्रधानाध्यापिका: ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं के हाई वोल्टेज ड्रामा और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए योगदान देने आई प्रधानाध्यापिका बैरंग वापस लौट गई और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया. पुष्पा कुमारी ने बताया कि मैं BPSC के माध्यम से इस पद पर चयनित होकर आई हूं. विभाग ने ही मुझे यहां प्रधानाध्यापिका बनाकर भेजा है. मंगलवार को जब मैं यहां योगदान देने पहुंची, तो छात्र छात्राओं ने विरोध और हंमागा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मुझे यहां योगदान करने भी नहीं दिया गया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा को स्वच्छता के लिए पूरे राज्य में में पहला स्थान मिला था.

पुरानी प्रधानाध्यापिका के रहते स्कूल को मिला था स्वच्छता में प्रथम स्थानः वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि कंचन कुमारी इस विद्यालय को राज्य स्तर पर सम्मानित करवा चुकी हैं. छात्र-छात्राएं उनसे बहुत अधिक प्यार करते हैं. उनके नेतृत्व में स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है. ऐसे में कंचन कुमारी को हटाकर पुष्पा कुमारी को विद्यालय का प्रधानाध्यापिका बनाया जाता है तो विद्यालय में पढ़ाई और माहौल चौपट हो जाएगा. इसलिए हमलोग नई प्रधानाध्यापिका को स्कूल में ज्वाइन करने नहीं देंगे. अगर उन्हें आना ही है तो एक शिक्षिका के रूप में आएं. इस दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर मटिहानी थाना से पुअनि नीतू कुमारी वहां पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.

"मैं BPSC के माध्यम से इस पद पर चयनित होकर आई हूं. विभाग ने ही मुझे यहां प्रधानाध्यापिका बनाकर भेजा है. मंगलवार को जब मैं यहां योगदान देने पहुंची, तो छात्र छात्राओं ने विरोध और हंमागा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मुझे यहां योगदान करने भी नहीं दिया गया"- पुष्पा कुमारी, नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.