बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. कम उम्र के लड़कों में लगातार सुसाइड की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर दसवीं क्लास के छात्र के द्वारा आत्महत्या करने की खबर आ रही है. अब तक छात्र के आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. छात्र के परिजन भी इस बात अंजान है कि वो किस बात को लेकर परेशान थे या फिर किसी समस्या से जूझ रहा था. घटना तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के तेयाय गांव की है.
पढ़ें-Begusarai News: स्कूल परिसर में मिला युवक का शव.. प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
बेगूसराय में छात्र ने की आत्महत्या: वहीं छात्र की पहचान तेयाय गांव के रहने वाले वरुण तांती का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गये. प्रिंस भी अपनी बहन के साथ एक कमरे में सोने के लिए चला गया था. अचानक प्रिंस ने अपने कमरे में ही आत्महत्या कर ली. जब सुबह उसकी बहन की नींद खुली तो प्रिंस कमरे में पड़ा था.
"रात को सभी ने खाना खाया उसके बाद प्रिंस अपनी बहन के साथ कमरे में सोने चला गया था. उसने रात को ही सुसाइड कर लिया. जब सुबह उसकी बहन नींद से उठी तो उसने प्रिंस को मृत अवस्था में कमरे में देखा फिर इस बात की सूचना उसने सभी को दी."-सोनू कुमार, मृतक के चाचा
दसवीं की छात्र था किशोर: प्रिंस की बहन ने इसकी सूचना अपने माता और अन्य परिवार को दी. आनन-फानन में परिजनों ने प्रिंस को कमरे से निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सोनू कुमार ने बताया कि प्रिंस दसवीं का छात्र था और गांव के ही एक स्कूल मे पढ़ाई करता था. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेयाय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची तेयाय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर स्थल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.