बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है कि रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला के बीच ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. इससे बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, आरा, बक्सर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. रानी कमलापति स्टेशन और अगरतला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Summer Special Train: रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
30 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने रानी कमलापति (भोपाल) और अगरतला के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल अगरतला से रानी कमलापति के लिए 30 नवंबर तक और गाड़ी सं. 01666 अगरतला रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से रानी कमलापति के लिए 30 नवंबर तक परिचालित की जाएगी.
ट्रेन का हो रहा साप्ताहिक परिचालन : मालूम हो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक परिचालन किया जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को तथा अगरतला से प्रत्येक रविवार को खुलती है.
रानी कमलापति से गुरुवार को खुलेगी ट्रेन : गाड़ी संख्या रानी 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है. इस गाड़ी का ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.