बेगूसरायः होली को लेकर (Holi Festival 2022) बेगूसराय में विधि व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इस दौरान उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कर कारवाई की जाएगी. इस सिलसिले में एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar On Law And Order) ने बताया कि होली पर्व को लेकर पूरे जिले में 3353 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कारवाई की गई है. जिसमें सबसे अधिक भगवानपुर में 300, साहेबपुर कमाल में 300, बलिया में 222 व्यक्तियों से एक-एक लाख का बॉन्ड भरवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः तारेगना जीआरपी ने चलाया रोको टोको अभियान, होली को लेकर ट्रेनों में हो रही सघन चेकिंग
एसपी ने बताया कि 17 अन्य व्यक्तियों से पांच-पांच लाख का बॉन्ड भराया गया है. जिसमें सबसे अधिक डंडारी से आठ और बलिया से 6 लोग शामिल है. इसके अलावा सभी 36 थाना और पांच अनुमंडल में कुल 41 शांति समिति की बैठक की गई है. जिसमें सभी सदस्यों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-छपरा जंक्शन पर शहीद एक्सप्रेस से 20 किलो गांजा बरामद, तस्कर मौके से फरार
'सभी थानों में डीजे संचालकों का पूरा विवरण रजिस्टर किया गया है. जिसमें कुल 505 संचालकों से पांच लाख का बॉन्ड भरावाया गया है. इसके अलावा अफवाह और उपद्रव फैलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस द्वारा होली समापन तक लगातार नजर बनाए रखी जाएगी. इसके लिए सोशल मीडिया में मोनेटरिंग सेल बनाया गया है, जो पूरे जिले में 24 घंटे नजर रखेगी'-योगेंद्र कुमार, एसपी
योगेंद्र कुमार ने कहा कि इसके अलावा सभी थानों में बने हुए 36 साइबर सेनानी ग्रुप के द्वारा निगरानी की जा रही है. बेगुसराय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. होली को देखते हुए जिले में विधि व्यवस्था के संघारन के लिए के लिए 1300 सशस्त्र बल और 1000 लाठी बल की प्रतिनुक्ति की गई है. होली को देखते हुए देसी विदेशी शराब के विरुद्ध पिछले 1 सप्ताह में विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें कुल 58 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 276 लीटर विदेशी शराब, 1512 लीटर अवैध जावा कच्चा शराब नष्ट किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP