बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का मामला (Harsh Firing Case in Begusarai) सामने आया है. सरकार के दिशा निर्देश एवं जिला पुलिस प्रशासन के तमाम बंदिशों के बावजूद भी जिले में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी मे एक बार फिर सोशल मीडिया पर घोड़े पर बैठकर हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा पहले भी हर्ष फायरिंग को लेकर कई कारवाई की गई है और इसको लकेर सख्त रवैया भी दिखाया जा चुका है. बाबजूद इसके समारोह या उत्सव में हर्ष फायरिंग की घटनाएं घट रही है और लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
कहां का है वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो बखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़े पर बैठकर एक व्यक्ति लगातार बंदूक से फायरिंग कर रहा है. मिली जानकारी के हिसाब से हर्ष फायरिंग कर रहा व्यक्ति बखरी के पूर्व विधायक रामानंद राम का पुत्र बताये जा रहा है. हालांकि अब तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि अब यह मामला पुलिस प्रशासन की नजरों में भी आ गया है और इस पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
वायरल वीडियो की होगी जांच: वीडियो के सामने आने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है. इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर हथियार अवैध हुआ तो भी जेल जाना तय है और अगर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की जा रही है तो हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जाएंगा. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके पहले भी हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आए हैं, जिस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
"मामला संज्ञान मे आया है. इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर हथियार अवैध हुआ तो भी जेल जाना तय है और अगर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की जा रही है तो हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जाएंगा. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके पहले भी हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आए हैं, जिस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की गई है."- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय