बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बता दें कि एक वीडियो में गिरिराज सिंह की ओर से बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को अपराधियों को संरक्षण देने, अपराध के बढ़ते ग्राफ और निर्दोषों को फंसाये जाने का आरोप लगाया गया था.
इसी सिलसिले में रविवार को बेगूसराय के एसपी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एसपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सबूत देने की मांग की है.
गिरिराज सिंह और एसपी के बीच जुबानी जंग तेज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार के बीच की तनातनी अब जुबानी जंग बन गई है. एक तरफ जहां गिरिराज सिंह ने एसपी को अपराधियों से सांठ-गांठ और प्रश्रय देने का आरोप लगाया है. वहीं, बेगूसराय के एसपी ने मोर्चा खोलते हुए सांसद को आरोप साबित करने की बात कही है.
एसपी ने मांगा गिरिराज सिंह से सबूत
एसपी ने गिरिराज सिंह को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं अपराधियों को संगरक्षण नहीं देता, अगर देता तो अपराध की घटना का खुलासा नहीं होता और न ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती और अपराधी पकड़े जाते. एसपी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में अपराध में गिरावट आई है.
संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने रखी बात
बताते चलें कि 14 फरवरी को बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मृतक गौतम कुमार उसके परिवार वालों से मिलने फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गए हुए थे. परिवार वालों से मिलने के दौरान उन्होंने एसपी को फोन लगाया और उनसे सवाल जवाब करते हुए अपराधियों को संगरक्षण देने का आरोप लगाया था. इसी सिलसिले में रविवार को बेगूसराय के एसपी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.