बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह मे शामिल छह अपराधी को चोरी के 10 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया (Begusarai police arrested six criminals) है. आवेदक शशि सूरज कुमार के लिखित आवेदन पर बलिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई. जिसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह में शामिल अपराधियों की पहचान की गई.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: सोशल मीडिया पर सक्रिय 4756 गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
बाइक चोरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई: बताते चले की बीते एक अप्रैल को बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड नंबर 03 के रहने वाले शशि सूरज कुमार की मोटरसाइकिल की चोरी अपराधियों ने कर ली गई थी. शशि सूरज कुमार बड़ी बलिया बाजार हाई स्कूल के सामने स्टूडियों की दुकान चलाते हैं. आवेदक शशि सूरज कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर बलिया थाना मे अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई.
बेगूसराय के 25 स्थानों पर पुलिस ने की छापेमारी : जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलिया कुमार वीरधीरेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बेगूसराय के 25 स्थानों पर छापेमारी कर छह अपराधी को चोरी के 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
मुखिया के मकान में किरायेदार बनकर रह रहा था अपराधी: एसपी ने बताया कि गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की जांच करते मोटरसाइकिल चोर गिरोह में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गई. जिसमे गिरोह के अमर कुमार को हरिबाबू टोला के राशिद मुखिया के मकान में किरायेदार के रूप मे रह रहा था उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य श्रवण कुमार,मो मुस्ताक मो साहबाज आलम और मो. मुस्ताक को बेगूसराय से राजा कुमार को समस्तीपुर और मो अब्दुल्ला उर्फ राजा को बेगूसराय से चोरी के 10 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
"यह एक अंतर जिला पेशेवर मोटरसाइकिल चोर का गिरोह है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी के 10 मोटरसाइकिल को जब्त किया है. वहीं इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेगूसराय के 25 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. जिसके बाद पुलिस को या कामयाबी हाथ लगी है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय