बेगूसराय: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एक तरफ जहां थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों को फ्रेंडली पुलिसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं और कोराना के दौर में पुत्र बनकर सेवा करने की नसीहत दे रहे हैं, ऐसे में बेगूसराय के एक थानेदार द्वारा मारपीट की शिकार हुई एक पीड़ित महिला को कार्रवाई का भरोसा देने के बदले चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया.
बता दें कि जमीनी विवाद में सर्वप्रथम पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक विधवा महिला तथा उसके बेटी की जमकर पिटाई कर दी. घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के बकारी गांव की है. उक्त मामले में जब पीड़िता अंबिका देवी अपनी मां फूलो देवी के साथ छौड़ाही थाना में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत करने गई. तो थाना प्रभारी ने उल्टे अंबिका देवी को गलत बताते हुए धमकी दे दी.
पीड़िता की मानें तो थानाध्यक्ष ने उसे चरित्रहीन बताते हुए उल्टे मेडिकल कराने की चेतावनी दी और FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया. थक हार कर आज पीड़ित महिला बेगूसराय के एसपी से न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची. जहां एसपी से उनकी मुलाकात तो नहीं हो पाई लेकिन आवेदन जरूर रिसीव किया गया.