ETV Bharat / state

हरिगिरि धाम मंदिर परिसर में भीषण आग, सिलेंडर फटने से भड़की आग ने सात दुकानों को किया राख - हरिगिरि धाम मंदिर

बेगूसराय के हरिगिरि धाम मंदिर परिसर में आग लग गयी. इस आग की चपेट में कई दुकानें जलकर राख हो गई. अग्निशमन की गाड़ी देरी से पहुंची उससे पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. पढ़े पूरी खबर...

बेगुसराय में आगजनी
बेगुसराय में आगजनी
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:36 PM IST

बेगूसरायः बेगूसराय जिले (Begusrai District) के गढ़पुरा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध हरिगिरि धाम मंदिर (Harigiri Dham Temple) परिसर में शुक्रवार को आग लग गई. इस दौरान मंदिर परिसर स्थित सात दुकानें जलकर राख हो गई. चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना शुरू हुई. एक के बाद एक चार गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. घटना के एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. इससे पहले आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बांका: 'जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस'

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गढ़पुरा हरिगिरि धाम परिसर में शुक्रवार शाम गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. घटना करीब साढ़े पांच बजे की है. बताया गया कि सर्वप्रथम मनोज साह के होटल में चाय बनाने के दौरान महिला ने जैसे ही माचीस जलाई, अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया. उसके बाद आसपास की 7 दुकानों में आग फैल गई. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान

बताते चलें कि सभी दुकानों में गैस सिलेंडर रहने के कारण कोई भी आग बुझाने के लिए आगे नहीं जा रहा था. एक-दो लोगों ने साहस कर किसी तरह आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट सुनकर सभी पीछे हो गए. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. आग की घटना में दुकान के अंदर रखे एक भी सामान को बाहर नहीं निकाला जा सका.

घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताते चलें कि पूर्व में गढ़पुरा थाना में अग्निशमन की एक मिनी गाड़ी दी गई थी जिससे आकस्मिक घटना पर काफी हद तक रोक लग पाती थी. 2 से 3 वर्ष पहले यहां की गाड़ी अग्निशमन विभाग के द्वारा हटा ली गई, इस कारण आगजनी की घटना में अग्निशमन विभाग से यहां के लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है. मालूम हो कि बखरी अनुमंडल से गढ़पुरा की दूरी करीब 15 किलोमीटर है.

बेगूसरायः बेगूसराय जिले (Begusrai District) के गढ़पुरा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध हरिगिरि धाम मंदिर (Harigiri Dham Temple) परिसर में शुक्रवार को आग लग गई. इस दौरान मंदिर परिसर स्थित सात दुकानें जलकर राख हो गई. चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना शुरू हुई. एक के बाद एक चार गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. घटना के एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. इससे पहले आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बांका: 'जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस'

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गढ़पुरा हरिगिरि धाम परिसर में शुक्रवार शाम गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. घटना करीब साढ़े पांच बजे की है. बताया गया कि सर्वप्रथम मनोज साह के होटल में चाय बनाने के दौरान महिला ने जैसे ही माचीस जलाई, अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया. उसके बाद आसपास की 7 दुकानों में आग फैल गई. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान

बताते चलें कि सभी दुकानों में गैस सिलेंडर रहने के कारण कोई भी आग बुझाने के लिए आगे नहीं जा रहा था. एक-दो लोगों ने साहस कर किसी तरह आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट सुनकर सभी पीछे हो गए. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. आग की घटना में दुकान के अंदर रखे एक भी सामान को बाहर नहीं निकाला जा सका.

घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताते चलें कि पूर्व में गढ़पुरा थाना में अग्निशमन की एक मिनी गाड़ी दी गई थी जिससे आकस्मिक घटना पर काफी हद तक रोक लग पाती थी. 2 से 3 वर्ष पहले यहां की गाड़ी अग्निशमन विभाग के द्वारा हटा ली गई, इस कारण आगजनी की घटना में अग्निशमन विभाग से यहां के लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है. मालूम हो कि बखरी अनुमंडल से गढ़पुरा की दूरी करीब 15 किलोमीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.