बेगूसरायः जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. सात कोरोना पॉजिटिव केस आने के साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है. शनिवार को 7 नए मामले सामने आये. जहां गढ़पुरा प्रखंड में 6 जबकि एक केस बरौनी प्रखंड का है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 53 है. वहीं, 41 एक्टिव मामले हैं जबकि सभी पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. जिले से अब तक 2,009 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 1,975 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. 1,922 सैंपल का रिपोर्ट नेगेटिव है वहीं, 34 सैंपल का रिपोर्ट पेंडिंग है.
क्वॉरेंटाईन सेंटर में उपब्ध करायी जा रही सुविधा
जिला मुख्यालय में 3 आइसोलेशन केंद्र बनाये गए हैं. 2 पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाईन सेंटर में 128 व्यक्ति और 113 प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाईन सेंटर में 8,604 प्रवासियों को रखा गया है. जहां, आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जा रही है. जिले में 8 कंटेंनमेंट जोन निर्धारित किए गए हैं. इन क्षेत्रों में लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कर इन क्षेत्र से संदिग्ध लोगों की पहचान कर सैंपल के लिए भेजा जा रहा है.
जिले में चल रहा सहायता केंद्र
जिला प्रशासन की तरफ से चार आपदा केंद्र चलाये जा रहे हैं. जहां, अब तक लगभग 24 हजार जरुरतमंद लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. देश के विभिन्न हिस्सों फंसे जिले 300 प्रवासी मजदूरों को प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से उनके समस्याओं का निवारण किया गया है.