बेगूसराय: बेगूसराय भाजपा (BJP) जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को किरतौल स्थित श्याम बीएड कॉलेज (Shyam B-Ed College) के परिसर में हुई. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर निशाना साधा. विधानमंडल में सदस्यों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग करने वाले पत्र पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा की मांग वे कर रहे हैं, जो खुद विधानसभा में हंगामा करते हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की चिट्ठी पर बोले स्पीकर- डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अनुशासन में रहना होगा
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को यह कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाएं. इसकी विस्तृत चर्चा कार्यसमिति की बैठक में की गई है. इस मौके पर जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जो दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए. इसके लिए उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश उन्होंने की.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एलजेपी एनडीए का हिस्सा है और एलजेपी की ओर से पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाया गया है. शाहनवाज हुसैन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए की गई नारेबाजी के संबंध में संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में जिसको जो काम मिलता है, वह अपना काम कर रहा है. किसी को कुछ पाने की इच्छा नहीं रहती है.
'विधानसभा में जिस तरह विपक्षी दल के विधायक आसन तक पहुंच जाते हैं. कागजात छीन लेते हैं. लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा गया. वहीं विपक्षी दल के नेता आज सुरक्षा की मांग करते हैं. माननीय विरोधी दल के नेता का दिवास्वप्न है बिहार, जिसे वो अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं. पर पिछली बार जनता ने उनको सबक सिखाया और आगे भी सबक सिखाएगी.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बढ़ती महंगाई के खिलाफ RJD का आज व्यापक विरोध प्रदर्शन, सरकार को घेरने की पूरी तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. लेकिन इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि पिछली बार सदन में हुई घटना के कारण इस बार विपक्षी सदस्यों को काफी डर लग रहा है. वे सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं. पत्र में तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि पिछले सत्र के दौरान सभा परिसर में विपक्षी सदस्यों के साथ मारपीट की घटना के दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से भी अवगत कराया जाए.
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं भले बतौर प्रदेश अध्यक्ष आप सभी के बीच मौजूद हूं. किन्तु मेरा अंतर्मन आज भी कार्यकर्ता वाले बोध से पूर्ण है. मैं आपसभी से भी उम्मीद करता हूं कि आप सभी के अंदर भी यही कार्यकर्ता का भाव जीवित रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि आप पूर्ण समर्पण के साथ संगठन के विस्तार हेतु एवं जन कल्याण के कार्यों का धरातल पर क्रियान्वयन हेतु समर्पित रहेंगे.
उन्होंने बीते लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप सभी की तन्मयता ने भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम किया है, वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है. कार्यकर्ताओं के संपूर्ण समर्पण पर ही भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व निर्भर करता है. वैश्विक महामारी के दौर में भी कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक जन सेवा के कार्य को गति दी है.
यह भी पढ़ें- स्पीकर विजय सिन्हा का बयान- '90% सदस्य ले चुके हैं कोरोना का टीका, बाकी भी जल्द लगवा लें'
उन्होंने बेगूसराय को डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि जिस भूमि को श्रीबाबू जैसे कर्म योद्धाओं ने सींचा है, वह निश्चित तौर पर अपार संभावनाओं को खुद में समेटे प्रदेश की विकास गाथा में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है.
इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेगूसराय में जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं की मेहनत से माननीय मंत्री गिरीराज सिंह विजयी हुए, आज उसी मेहनत के प्रतिफल के रूप में माननीय मंत्री को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिससे संपूर्ण बिहार का ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों का भी सर्वांगीण विकास होगा.
इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई. इस कार्य समिति के मौके पर संपूर्ण बेगूसराय जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- IAS सुधीर कुमार के बहाने तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- क्यों डर रहे हैं CM, करें एक्सप्लेन