बेगूसराय: बेगूसराय में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को भी मकर संक्रांति सप्ताह के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा रजौड़ा के वंचित मोहल्ला में समरसता भोज का आयोजन किया गया.
समरसता भोज का आयोजन
इस कार्यक्रम में वंचित समुदाय के दो सौ से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए. अपनेपन के इस भाव को देखकर वंचित टोला के लोगों में एक अलग उत्साह दिखा. मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा कि समरसता भारतीय संस्कृति की पहचान है. वनवासी कल्याण आश्रम वंचित समुदाय के स्वावलंबन, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM
वंचित टोला के लोग कार्यक्रम में शामिल
बता दें कि समय-समय पर वंचित टोला में नगरवासियों के भागीदारी से इस तरह का आयोजन किया जाता है. पूर्व प्राचार्य स्थानीय निवासी उपेन्द्र सिंह इन बच्चों के बीच जाकर मुफ्त शिक्षा भी समय-समय पर देते हैं. वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष उषारानी ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर आत्मसंतोष का भाव पैदा होता है, इससे समाज में एक सकरात्मक सन्देश जाता है।.