ETV Bharat / state

डाकघरों में मिल रहा है गया का मशहूर तिलकुट. वाट्सएप पर करें ऑर्डर, डाकिया करेगा होम डिलीवरी

गया के तिलकुट को डाक विभाग के द्वारा बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी गई है. कोई भी घर बैठे फोन कर या फिर वाट्सएप के जरिए ऑर्डर कर सकता है.

begusarai
पोस्ट ऑफिस से गया के तिलकुट की बिक्री को लागू करते अधिकारी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:07 AM IST

बेगूसराय: जिले में प्रधान डाकघर के काउंटर से गया जी के मशहूर तिलकुट की बिक्री शुरू हो गई है. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काट कर इसका शुभारंभ किया. उद्घाटन के मौके पर लगभग 30 पैकेट तिलकुट की बिक्री की गई.

'आम लोगों को गया जी की तिलकुट उपलब्ध करा कर गौरवान्वित मशहूर कर रहे हैं. डाकघर को एक मॉल के रूप में परिवर्तित किए जाने के भारत सरकार के निर्णय के तहत जनता को एक ही छत के नीचे परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सुविधा देने की कोशिश जारी है. डाक विभाग कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम ,पैन कार्ड , वोटर कार्ड , आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रही है'.- डाकघर कर्मी

अब घर बैठे मंगवा सकते हैं तिलकुट

इसके साथ ही एलईडी बल्ब, गंगोत्री की गंगा जल, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है. इसी सिलसिले में डाक विभाग अब गया के मशहूर तिलकुट की बिक्री भी शुरू कर दी है. बता दें कि आधा किलो चीनी युक्त तिलकुट की कीमत 180 रूपये प्रति पैकेट और शक्कर युक्त तिलकुट 150 प्रति पैकेट निर्धारित की गई है. जिसे कॉल करने या व्हाट्सएप मैसेज कर अपने घर पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के भुगतान पर मंगवाया जा सकता है.

इन नंबरों पर करेंगे वाट्सएप या फोन

  • 9006321352
  • 7903442315

गयाजी के मशहूर तिलकुट की कीमत

गुड़ का तिलकुट : 185/आधा किलोग्राम पैकेट

चीनी का तिलकुट : 180 रुपये/ आधा किलोग्राम पैकेट

कई लोग रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल ,आशुतोष कुमार सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया पूर्वी अनुमंडल, रजनीश कुमार डाक निरीक्षक बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, दीपक कुमार डाक निरीक्षक, खगड़िया पश्चिमी अनुमंडल, राम रंजन सिंह कार्यालय सहायक के अलावा बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

बेगूसराय: जिले में प्रधान डाकघर के काउंटर से गया जी के मशहूर तिलकुट की बिक्री शुरू हो गई है. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काट कर इसका शुभारंभ किया. उद्घाटन के मौके पर लगभग 30 पैकेट तिलकुट की बिक्री की गई.

'आम लोगों को गया जी की तिलकुट उपलब्ध करा कर गौरवान्वित मशहूर कर रहे हैं. डाकघर को एक मॉल के रूप में परिवर्तित किए जाने के भारत सरकार के निर्णय के तहत जनता को एक ही छत के नीचे परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सुविधा देने की कोशिश जारी है. डाक विभाग कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम ,पैन कार्ड , वोटर कार्ड , आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रही है'.- डाकघर कर्मी

अब घर बैठे मंगवा सकते हैं तिलकुट

इसके साथ ही एलईडी बल्ब, गंगोत्री की गंगा जल, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है. इसी सिलसिले में डाक विभाग अब गया के मशहूर तिलकुट की बिक्री भी शुरू कर दी है. बता दें कि आधा किलो चीनी युक्त तिलकुट की कीमत 180 रूपये प्रति पैकेट और शक्कर युक्त तिलकुट 150 प्रति पैकेट निर्धारित की गई है. जिसे कॉल करने या व्हाट्सएप मैसेज कर अपने घर पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के भुगतान पर मंगवाया जा सकता है.

इन नंबरों पर करेंगे वाट्सएप या फोन

  • 9006321352
  • 7903442315

गयाजी के मशहूर तिलकुट की कीमत

गुड़ का तिलकुट : 185/आधा किलोग्राम पैकेट

चीनी का तिलकुट : 180 रुपये/ आधा किलोग्राम पैकेट

कई लोग रहे मौजूद
उद्घाटन के मौके पर अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल ,आशुतोष कुमार सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया पूर्वी अनुमंडल, रजनीश कुमार डाक निरीक्षक बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, दीपक कुमार डाक निरीक्षक, खगड़िया पश्चिमी अनुमंडल, राम रंजन सिंह कार्यालय सहायक के अलावा बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.