बेगूसरायः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बेगूसराय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिले के गांधी स्टेडियम से शुरू इस दौड़ को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर यूनिटी बेगूसराय के गांधी स्टेडियम से शुरू होकर जीडी कॉलेज तक जाकर वहां समाप्त हो गया.
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण
रन फॉर यूनिटी के दौरान भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा इलाका गूंजता रहा. इस दौरान भाजपा नेताओ में खासा उत्साह देखने को मिला. पटेल चौक स्थित सरदार पटेल के आदम कद प्रतिमा पर गिरिराज सिंह सहित भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान शहरवासी भी भारी संख्या में वहां मौजूद थे.
'राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं पटेल'
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं. पटेल ने सभी रियासतों का भारत में विलय करवा लिया. कश्मीर रियासत की जिम्मेदारी नेहरू पर थी. जोकि देश के लिए नासूर बन गया. केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर बहुत ही साहस का परिचय दिया है.
एनआरसी पर बयान
गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगा. ये देश के संविधान के लिए जरूरी है. जो इस देश के नहीं हैं उन्हें यहां से जाना होगा.