ETV Bharat / state

बेगूसराय: युवक की मौत के बाद लोगों ने की तोड़फोड़, DM ने दिए कार्रवाई के आदेश

बेगूसराय में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाराज लोगों ने बखरी पीएचसी में जमकर हंगामा (Rucks In Begusarai) किया. हंगामा को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. डीएम ने अब दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में हंगामा
बेगूसराय में हंगामा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:56 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय (Rucks In Begusarai) जिले में गुरुवार को छठ घाट पर डूबने से शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने इस कदर बवाल काटा कि पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ गई. घटना में आक्रोशित लोगों ने पीएचसी को जहां पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था. वहीं पुलिस जीप और पीएससी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अब डीएम ने उपद्रवियों पर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: इलाजरत युवक की मौत के बाद PHC में बवाल, पुलिस जीप में लगाई आग

बता दें कि गुरुवार की सुबह शकरपुरा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए बखरी पीएचसी लाया. जहां डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने युवक के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस और पीएचसी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. आक्रोशित लोगों को समझाने जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने डीएसपी के गाड़ी और आवासीय कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना में परिहारा थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी हैं.



'मौके पर स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलाई. उपद्रवियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दोषी चाहे जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. एक थाना प्रभारी कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हुए हैं. फिलहाल स्थिति में नियंत्रण में है. कुल मिलाकर इस घटना में लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.' :- अवकाश कुमार, एसपी, बेगूसराय

वहीं इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि स्नान करने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसे बखरी पीएससी लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसी से नाराज होकर आक्रोशित लोगों ने पीएचसी, चिकित्सा पदाधिकारी , डीएसपी आवास को अपना निशाना बनाया. फिलहाल क्षति का आकलन किया जा रहा है. इस मामले मे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: 'धकेलकर स्टार्ट होने वाली फायर व्हीकल' के भरोसे थी छठ घाट की सुरक्षा, इंतजामों की खुली पोल

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय (Rucks In Begusarai) जिले में गुरुवार को छठ घाट पर डूबने से शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने इस कदर बवाल काटा कि पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ गई. घटना में आक्रोशित लोगों ने पीएचसी को जहां पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था. वहीं पुलिस जीप और पीएससी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अब डीएम ने उपद्रवियों पर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: इलाजरत युवक की मौत के बाद PHC में बवाल, पुलिस जीप में लगाई आग

बता दें कि गुरुवार की सुबह शकरपुरा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए बखरी पीएचसी लाया. जहां डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने युवक के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस और पीएचसी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. आक्रोशित लोगों को समझाने जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने डीएसपी के गाड़ी और आवासीय कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना में परिहारा थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी हैं.



'मौके पर स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलाई. उपद्रवियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दोषी चाहे जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. एक थाना प्रभारी कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हुए हैं. फिलहाल स्थिति में नियंत्रण में है. कुल मिलाकर इस घटना में लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.' :- अवकाश कुमार, एसपी, बेगूसराय

वहीं इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि स्नान करने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसे बखरी पीएससी लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसी से नाराज होकर आक्रोशित लोगों ने पीएचसी, चिकित्सा पदाधिकारी , डीएसपी आवास को अपना निशाना बनाया. फिलहाल क्षति का आकलन किया जा रहा है. इस मामले मे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: 'धकेलकर स्टार्ट होने वाली फायर व्हीकल' के भरोसे थी छठ घाट की सुरक्षा, इंतजामों की खुली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.