बेगूसराय: जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ. ई-रिक्शा और हाईवा की जोरदार टक्कर से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, मां समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के आरसीएस कॉलेज के पास की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लालकृष्ण गुप्ता अपनी पत्नी रूबी देवी, ढाई साल के पुत्र मनीष कुमार और 6 महीने की पुत्री किंजल कुमारी के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर शिवजी से अपनी ससुराल छोरा जा रहे थे. तभी मंझौल के आरसीएस कॉलेज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मां-पिता और चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.