बेगूसराय: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए नामांकन जारी है. विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय-खगड़िया से मंगलवार को राजद प्रत्याशी मनोहर यादव ने कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. नामांकन के दौरान भारी संख्या में आरजेडी समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान वे पूर्व विधान पार्षद रजनीश सिंह पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विधान परिषद सदस्य रजनीश ने सिर्फ अपना कद ऊंचा करने का काम किया है. स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का मान-सम्मान सुरक्षित नहीं और न ही उनके अधिकार सुरक्षित है. उनको सम्मान नहीं मिलता और वेतन भत्ते के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गया में NDA, RJD और LJP(R) उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कहा- जनप्रतिनिधियों को दिलाएंगे मान-सम्मान
कभी नहीं हुई जनप्रतिनिधियों की बात: उन्होंने कहा कि भत्ता के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है. लगातार 12 साल से रजनीश सिंह एमएलसी हैं, लेकिन उन्होंने सड़क से सदन तक कभी भी जनप्रतिनिधियों के हित की बात, सुरक्षा की बात और मान-सम्मान की बात नहीं की. वो सदैव वर्चस्व बढ़ाने और चुनाव कैसे जीते इसी के चक्कर मे रहे. इसके लिए वे कंम्बल आदि बांटने का काम करते रहे. मतदाताओं के वोट का विभिन्न तरीकों से जबरन ले लिया जाता है, ये लोकतंत्र के लिए कलंक है.
ये भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव: नालंदा में नामांकन करने पहुंचे NDA, RJD और LJP(R) उम्मीदवार, किया अपनी-अपनी जीत का दावा
4 अप्रैल को को होगी वोटिंग: बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव 4 अप्रैल को होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1 लाख 32 हजार के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP