बेगूसरायः बेगूसराय में सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक हुई. इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा प्रीति कुमारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित सभी ग्रामीण कार्य विभागों, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडलों, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.
![बैठक में डीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-03-dm-viz-10004_22022021190321_2202f_1614000801_612.jpg)
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी विभागों से संबंधित योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय के अधीन कार्य-लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के साथ-साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से संबंधित निर्देशों के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविलंब अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
आवश्यक कार्रवाई पर हुई चर्चा
इसी क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, बेगूसराय एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, बखरी (मंझौल) के बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर शो-कॉज निर्गत करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले में क्रियान्वित हर घर नल का जल के संबंध में प्राप्त परिवादों के संबंध में निर्देश दिया. उन्होंने कहा, ऐसे सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. सभी योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करना भी सुनिश्चित करें.