बेगूसरायः जिले में राशन कार्ड बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. सरकार के निर्देश के अनुसार 15 जुलाई तक सभी को राशन कार्ड उपलब्द करा देना है. कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. जिसके बाद भारी संख्या में राशन कार्ड के लिए आवेदन आने लगे थे.
75 फीसदी काम हो चुका पूरा
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि सरकार ने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है. जिसे लेकर 70 से 75 फीसदी काम पूर्ण हो गया है. प्रथम चरण में एक लाख से ज्यादा राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
2 चरणों में बन रहे हैं राशन कार्ड
संजीव चौधरी ने बताया कि राशन कार्ड दो चरणों में बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में आरटीपीएस से जो आवेदन प्राप्त हुए, पहले उसे बनाया गया. उसके बाद ग्रामीण इलाकों के लिए जीविका और नॉन जीविका सहित शहरी क्षेत्र के लिए अलग से जो आवेदन प्राप्त हुए, उसमें एक लाख से अधिक राशन कार्ड तैयार कर लिया गया है.