बेगूसराय: गंगा नदी पर मटिहानी-शाम्हो के बीच प्रस्तावित पुल बनाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. करीब 22 किलोमीटर लंबा यह पुल लखीसराय-मुंगेर एनएच-80 को बेगूसराय में एनएच-31 से जोड़ेगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने चार या छह लेन के पुल का डीपीआर बनाने के लिए राजस्थान की कंपनी देम इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है. डीपीआर बनाने में एक करोड़ 73 लाख 24 हजार छह सौ रुपए खर्च होंगे.
गौरतलब है कि शाम्हो दियारा इलाके का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क नहीं होने के कारण विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है. पुल के बन जाने से शाम्हो दियारा के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. अभी दियारा के लोग गंगा पार करने के लिए नाव पर निर्भर हैं. स्थानीय लोग 60 साल से पुल की मांग करते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठा था, जिसके बाद राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने प्रयास तेज कर दिया था.