बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इससे गरीब और दैनिक मजदूरों की काफी परेशानी बढ़ गई है. इसे देखते हुए जिले में रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी ने दरियापुर गांव के 200 प्रवासी मजदूरों के परिजनों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
जिले के हजारों मजदूर दूसरे प्रदेश से लौटे हैं. सभी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. इन प्रवासी मजदूरों पर ही पूरी तरह से इनके परिवार आश्रित हैं. ऐसे में इनके परिवार वालों के लिए खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस हालात में रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार इन गरीब परिवार वालों की मदद के लिए सामने आए हैं. मटिहानी प्रखंड के दरियापुर गांव के दो सौ परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया.
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
कोरोना महामारी के इस घड़ी में राजीव कुमार दरियापुर गांव के महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उन्हें इसकी रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों को भी बता रहे हैं. इस कार्य की पूरे क्षेत्र में लोग चर्चा कर रहे हैं. लोग इसे सराहनीय कार्य बता रहे हैं.