बेगूसरायः इसे गिरिराज सिंह की हनक कहें या कुछ और लेकिन गिरिराज सिंह के बेगूसराय पहुंचते ही प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है. बढ़ते अपराध के बीच अब पदाधिकारी खुद सड़कों पर आकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. अपराध को लेकर सांसद की नाराजगी के बाद पुलिस सघन जांच और छापेमारी कर रही है.
गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी
दरअसल बेगूसराय में इन दिनों अपराध चरम पर है. सिर्फ एक सप्ताह में अपराधियों ने 3 लोगों की हत्या कर दी और 6 लोगों को गोली मारी गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को भी बेगूसराय के लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. सांसद ने मोबाइल से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ अपराध को लेकर बातचीत कर अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद पुलिस लगातार जांच अभियान और छापेमारी कर रही है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4895930_police.jpg)
एक सप्ताह में घटी कई बड़ी घटनाएं
बेगूसराय में सिर्फ इस सप्ताह की बात करें तो अपराधियों ने बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी. 6 लोगों को गोली मारी गई. लूटपाट के दौरान दो लोगों को गोली मारी गई. साथ ही साथ गोलीबारी की दो अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4895930_begu.jpg)
दिनदहाड़े हुई थी गोलीबारी की घटना
उधर, बीते शनिवार को दिनदहाड़े काली स्थान चौक पर एक युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया. लेकिन गोली युवक के बांह में लगी और युवक बच गया. हालांकि इस घटना को पुलिस ने आपसी विवाद की घटना बताई है. पुलिस के अनुसार पीड़ित पीयूष कुमार उर्फ बिट्टू जो भैरवार का रहने वाला था वह भी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. गोलीबारी में घायल पीयूष कुमार पर पटना में कई थानों में लूट के मामले दर्ज हैं.
पुलिस की सक्रियता से मिलेगा लोगों को सुकून
लगातार हो रही घटनाओं के बाद सोमवार की शाम से ही पुलिस शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन जांच कर रही है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने भी कहा की हाल के दिनों में अपराध बढ़ा है. अब जिस तरह से पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है, इससे लगता है कि लोगों को सुकून मिलने वाला है और निश्चित रूप से अब अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.