ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर बलिया अनुमंडल अस्पताल में किया प्रदर्शन - जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ

बेगूसराय के बलिया में पीएचसी परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के सामने प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि बीते कई सालों से उन्हें कई महीनों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.

14 point demand demonstration
14 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:37 PM IST

बेगूसराय (बलिया): बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बलिया पीएचसी परिसर में गुरुवार को 14 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हमारी 14 सूत्री मांग है और इसकी पूर्ति के लिए हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से उसे पूरा करने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 जैसे महामारी में भी हम अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन हमारी मांगों को विभाग की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है. जिसके लिए कर्मी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं. साथ ही कहा कि जब तक अब हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हम लोग कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

कई महीने से नहीं किया गया वेतन भुगतान
प्रदर्शन के दौरान नूतन कुमारी ने बताया कि श्रेणी ए परिचारिका अनुमंडल अस्पताल बलिया का वेतन जुलाई 2015 में 13 दिन जनवरी-फरवरी 2018, 19 का जनवरी-फरवरी और साल 2020 में 5 महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर प्रदर्शन में एएनएम रीना कुमारी, आलोचना कुमारी, जीएनएम सीमा कुमारी, रानी कुमारी, शोभा देवी, निर्मला देवी, जयशंकर कुमार, कंचन कुमारी, बृजेश कुमार समेत कई अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.

पूरा मामला

  • बलिया पीएचसी परिसर में 14 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
  • कई महीनों से स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं किया गया वेतन भुगतान
  • मांगे पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने की दी चेतावनी
  • कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात ड्यूटी में लगे हैं कर्मी

बेगूसराय (बलिया): बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बलिया पीएचसी परिसर में गुरुवार को 14 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हमारी 14 सूत्री मांग है और इसकी पूर्ति के लिए हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से उसे पूरा करने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 जैसे महामारी में भी हम अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन हमारी मांगों को विभाग की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है. जिसके लिए कर्मी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं. साथ ही कहा कि जब तक अब हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हम लोग कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

कई महीने से नहीं किया गया वेतन भुगतान
प्रदर्शन के दौरान नूतन कुमारी ने बताया कि श्रेणी ए परिचारिका अनुमंडल अस्पताल बलिया का वेतन जुलाई 2015 में 13 दिन जनवरी-फरवरी 2018, 19 का जनवरी-फरवरी और साल 2020 में 5 महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर प्रदर्शन में एएनएम रीना कुमारी, आलोचना कुमारी, जीएनएम सीमा कुमारी, रानी कुमारी, शोभा देवी, निर्मला देवी, जयशंकर कुमार, कंचन कुमारी, बृजेश कुमार समेत कई अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.

पूरा मामला

  • बलिया पीएचसी परिसर में 14 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
  • कई महीनों से स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं किया गया वेतन भुगतान
  • मांगे पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने की दी चेतावनी
  • कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात ड्यूटी में लगे हैं कर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.