बेगूसरायः दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बेगूसराय के नवाब चौक पर भी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रर्दशन हो रहा है. इस विरोध के कारण नवाब चौक बीते तीन दिनों से सुर्खियों में है. जिस तरीके से यहां रात दिन आंदोलन किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या बेगूसराय को शाहीनबाग बनाने की तैयारी हो रही है?
नवाब चौक पर सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन
सीएए, एएनआरसी और एनपीए के विरोध में अब शाहीन बाग की तर्ज पर बेगूसराय में भी आंदोलन शुरू हो गया है. पिछले 3 दिनों से बेगूसराय के बलिया और सदर अनुमंडल के नवाब चौक पर सैकड़ों लोग रात भर धरना दे रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के जरिए लाया गया काला कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
'सभी नागरिकों का देश पर समान अधिकार'
इस धरना कार्यक्रम के दौरान आंदोलनकारियों ने 'हमें चाहिए आजादी' के नारे भी लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ये भी कहा कि भारत सबका है और भारत में रहने वाले सभी नागरिकों का अपने देश पर एक समान अधिकार है. केंद्र सरकार इस काला कानून के जरिए देश को तोड़ना चाहती है. संविधान कि मूल भावना को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.