बेगूसरायः जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है. रविवार को ऐसा ही एक मामला फिर से प्रकाश में आया. दुकानदार के रवैए से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर घंटों हंगामा किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी भी की गई. मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा गांव का है.
डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
कोरियामा गांव में अप्रैल महीने में मुफ्त में मिलने वाले राशन का वितरण नहीं किया गया. जिससे खफा ग्रामीणों ने पगुराहा के पास सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.
लोगों ने बताया कि डीलर राशन के वितरण में अनियमितता बरत रहा है. कार्डधारियों को राशन से वंचित रहना पड़ रहा है. सवाल करने पर डीलर बदतमीजी करता है और धमकी देता है.
कार्रवाई की मांग
देर शाम प्रशासन ने लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम छुड़वाया. लोगों ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने तीन महीने तक प्रतिमाह 5 किलो चावल और एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी, लेकिन डीलर की मनमानी के कारण धरातल पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.