बेगूसराय: जिले में दबंगों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए लोगों ने लाखों दुर्गा स्थान स्थित एनएच-31 पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. जाम लगने से बेगूसराय-खगड़िया राष्ट्रीय उच्च पथ की यातायात पूरी तरह ठप हो गया. घटना लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखों दुर्गा स्थान के पास की है.
लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या
मृतक की पहचान लाखों निवासी कैलाश चौधरी का पुत्र संजय चौधरी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि 18 नवंबर को संजय चौधरी और बगल के पड़ोसी धीरज चौधरी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी से नाराज होकर धीरज चौधरी ने संजय चौधरी को बेरहमी से लाठी और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. इस मारपीट के दौरान दूसरे छोटे भाई अंजय चौधरी भी गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों जख्मी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मौत की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि धीरज चौधरी ने संजय चौधरी की बेरहमी से पिटाई की थी. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, लाखों थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.