बेगूसरायः जिले के बरौनी में रिफाइनरी प्रबंधन ने सालाना प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां विस्तारीकरण समेत अन्य बातों को रखा गया. देश मे जीडीपी दर घटने से जहां कई संस्थाएं परेशान हैं, वहीं कार्यपालक निदेशक ने दावा किया कि जीडीपी दर का प्रभाव रिफाइनरी पर नहीं पड़ा है.
बीएस 6 तेल का उत्पादन करने वाली दूसरी रिफाइनरी
बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि ग्लोबल इफेक्ट के कारण पिछले साल की तुलना मुनाफे में कुछ गिरावट आई है. लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. बरौनी रिफाइनरी देश में बीएस 6 तेल का उत्पादन करने वाली दूसरी रिफाइनरी है. उन्होंने बताया कि क्वालिटी और जीआरएम बढ़ाने के लिए यहां एक प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.
पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना का प्रोसेस जारी
कार्यपालक निदेशक ने बताया कि रिफाइनरी के 6 से 9 मिलियन टन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. उसमें पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना भी शामिल है. यह बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके अप्रूवल की प्रोसेस जारी है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे.