बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में प्रसव पीड़ित महिला की मौत (Pregnant Woman Died In Begusarai) के बाद जमकर हंगामा हुआ. वीरपुर थाना इलाका स्थित डीह गांव से प्रसव पीड़ा से कराहती हुई महिला को आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे. वहां पहुंचकर गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही. इसके बावजूद उस महिला को देखने के लिए न तो वहां डॉक्टर मौजूद थे, न ही कोई नर्स वहां पर मौजूद थी. तभी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढे़ं- उत्तराखंड में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्णिया के रहने वाले मजदूर की मौत
परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से मौत: मृत महिला के पति आलोक कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी काफी देर तक दर्द से कराहती रही. उसके कई घंटे बाद नर्स ने नस में इंजेक्शन दे दिया. तभी उसकी मौत हो गई. पति आलोक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हुई है. इधर महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक पर पहुंचकर तोड़फोड़ की. पति ने बताया कि बीती रात रश्मि को थोड़ा दर्द हुआ था. तभी आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
50 हजार रुपये फीस के बाद भी इलाज नहीं- मृत महिला के भाई गौरव ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी बहन को इस अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां फीस के रूप में 50 हजार रुपये नगद लिया गया. उसके बाद भी कोई देखने नहीं आया. जिससे उसकी बहन की मौत हो गई.
"प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी बहन को इस अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां फीस के रुप में 50 हजार रुपये नगद लिया गया. उसके बाद भी कोई देखने नहीं आया. जिससे उसकी बहन की मौत हो गई".- गौरव कुमार,भाई
डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक से मौत: इधर, डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत की बात बता रहे हैं. लोगों ने बताया कि मृत महिला गर्भवती थी. उसे काफी तेज पेट दर्द हो रहा था. इसके बावजूद वह हॉस्पिटल में चल कर आई थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.