बेगूसरायः जिले में मंगलवार को बरौनी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मामला ये था कि उनसे ब्वॉयज हॉस्टल खाली करवाया जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से 15 दिन का समय मांगा था, अब उन्हें समय दे दिया गया है.
बॉयज हॉस्टल की स्थिति जर्जर
हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने हॉस्टल के लिए आवंटित राशि जमा करवाकर गर्ल्स हॉस्टल को ब्वॉयज हॉस्टल में परिवर्तित कर छात्रों को एलॉट किया था. लेकिन आज प्रिंसिपल ही प्रशासन को बुलाकर हॉस्टल खाली करवाने का दबाव बना रहा है. इसी से छात्र आक्रोशित हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल की स्थिति जर्जर बनी हुई है. आए दिन उसके छज्जे गिरते रहते हैं. हाल के दिनों में हुई बारिश में बॉयज हॉस्टल पूरी तरह डूब गया था. जिसके बाद छात्र नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट कर गए और इसी के आक्रोश में कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों से हॉस्टल खाली करवाने का दबाव बनाने लगे.
'प्रशासन ने भी छात्रों को डराया धमकाया'
वहीं, छात्रों का यह भी आरोप है कि मौके पर पहुंचे प्रशासन ने भी छात्रों को डराया धमकाया और गोली मारने तक की बात कही है. लेकिन बाद में पदाधिकारियों ने छात्रों से बात की और छात्रों ने हॉस्टल खाली करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय लिया है. मौंके पर पहुंचे सदर प्रखंड डॉक्टर अभिजीत चौधरी ने छात्र और प्रिंसिपल के बीच वार्ता कराई. जिसके बाद छात्रों को 15 दिनों तक रहने की इजाजत मिल पाई है.