ETV Bharat / state

बेगूसरायः पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले शराब माफिया के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - begusarai latest news

10 अक्टूबर को शराब माफिया ने बाइक से ऑफिस जा रहे पत्रकार पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी थी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया था.

बेगूसराय
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:45 AM IST

बेगूसरायः न्याय के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर से उबकर एक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार ने परिवार के साथ पुलिस कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है. पत्रकार का आरोप है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. जिससे उसपर जान लेवा हमला करने वाले आरोपी छुट्टा घुम रहे हैं.

पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला
दरअसल 10 अक्टूबर को एक समाचार पत्र के पत्रकार अजय शास्त्री पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था. पत्रकार बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में शराब माफिया ने उनपर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे. बता दें कि शराब माफिया के खिलाफ खबर छापने पर उसे कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पत्रकारों के दबाव के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. लेकिन मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं पुलिस का चक्कर काट कर थक चुका हूं. पुलिस जल्द अपराधियों को नहीं पकड़ी तो हम पत्नी और बच्चों के साथ एनएच-31 के ट्रैफिक को चौक के पास जाम करेंगे और एसपी कार्यालय का भी घेराव करेंगे.

बेगूसरायः न्याय के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर से उबकर एक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार ने परिवार के साथ पुलिस कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है. पत्रकार का आरोप है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. जिससे उसपर जान लेवा हमला करने वाले आरोपी छुट्टा घुम रहे हैं.

पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला
दरअसल 10 अक्टूबर को एक समाचार पत्र के पत्रकार अजय शास्त्री पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था. पत्रकार बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में शराब माफिया ने उनपर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे. बता दें कि शराब माफिया के खिलाफ खबर छापने पर उसे कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पत्रकारों के दबाव के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. लेकिन मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं पुलिस का चक्कर काट कर थक चुका हूं. पुलिस जल्द अपराधियों को नहीं पकड़ी तो हम पत्नी और बच्चों के साथ एनएच-31 के ट्रैफिक को चौक के पास जाम करेंगे और एसपी कार्यालय का भी घेराव करेंगे.

Intro:एंकर- दूसरों को न्याय दिलाने के लिए कलम तोड़ कर लिखने वाले पत्रकारों को भी जिले में नहीं मिल रहा न्याय ।बीते 10 अक्टूबर को शराब माफिया द्वारा एक समाचार पत्र के पत्रकार पर किए गए जानलेवा हमले में पुलिस की शिथिलता से व्यथित होकर पीड़ित पत्रकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्नी व बच्चों के साथ ट्रैफिक चौक और पुलिस कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।


Body:vo- बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों के आतंक का शिकार सिर्फ आम लोग नहीं हो रहे हैं अब अपराधियों ने पत्रकारों पर भी हमला करना शुरू किया है ।दुखद स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है जब हमेशा प्रशासन के साथ साए की तरह काम करने वाले मीडिया कर्मियों को प्रताड़ित करने के मामले में भी पुलिस द्वारा शिथिलता बरती जाती है। बात इसी माह 10 अक्टूबर की है जब शराब माफिया द्वारा एक समाचार पत्र के पत्रकार पर जान मारने की नीयत से बोलेरो चढ़ा दिया गया था ।इस घटना में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया है और उसके पांव की हड्डी भी टूट गई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस बीच पत्रकार के आवेदन और मीडिया कर्मियों के दबाव पर एसपी अवकाश कुमार ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं ।पुलिस की शिथिलता से व्यथित होकर घायल पत्रकार अजय शास्त्री ने आज जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन समुचित कार्रवाई नहीं करता है तो कल nh31 ट्रैफिक चौक और एसपी कार्यालय का वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ घेराव करेंगे। इस बाबत अजय शास्त्री ने सदर एसडीएम के कार्यालय में स्वयं जाकर पत्र द्वारा सूचित किया है।
बाइट-अजय शास्त्री,पत्रकार



Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो इतना तय है कि जिस तरीके से जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आम लोगों ,व्यवसायियों के साथ-साथ अब पत्रकारों को भी निशाना बनाने लगे हैं ।हम यह कह सकते हैं कि बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली के कारण यहां कोई सुरक्षित नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.