बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चोरी की वारदात बढ़ गई है. चोर खुले आम चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. सोमवार को सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में चोरी के (Thief caught in Begusarai) आरोप में भीड़ ने एक चोर को पकड़कर घंटों बंधक बना लिया. आक्रोशित भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: बेगूसराय में दो नाबालिग लड़की से रेप मामले में थानाध्यक्ष और चौकीदार सस्पेंड
गांव के दुकान में कर रहा था चोरी: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सिंघौल थाने पुलिस को को जानकारी दी. मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में ग्रामीण सुरेश राय और सरपंच ने बताया की गांव के ही सरवन कुमार की दुकान में आरोपी युवक के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. भागने के क्रम में सरवन कुमार ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उस समय आरोपी ने पीड़ित से मारपीट की और अपने आप को छुड़ा कर भाग गया.
दुकानदार ने फिर उसे पकड़ा: स्थानीय सरपंच ने बताया कि चोरी के आरोपी युवक को दुकानदार ने फिर उसे दुकानदार सरवन कुमार और अन्य लोगों उसे पकड़ लिया. इस दौरान भीड़ द्वारा युवक की पिटाई भी की गई. वहीं आरोपी युवक ने बताया की वो पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.
"इलाके में चोरों का आतंक है. अक्सर किसी न किसी घर में चोरी की घटनाएं होती रही है. मुख्य रूप से इन चोरों के द्वारा लोगों का मोटर और मोबाइल आदि की चोरी की जाती है." -सुरेश राय, स्थानीय
"आरोपी और इसके साथियों के द्वारा अबतक दस घरों में चोरी की गई है. चोरी कर भागने के क्रम में चोर को दुकानदार सरवन कुमार ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उस समय आरोपी ने पीड़ित से मारपीट कर अपने आप को छुड़ा कर भाग गया. फिर उसे बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया." -स्थानीय सरपंच