बेगूसराय: जिले में सोमवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया. रविवार की शाम दुलारपुर निवासी रोहित कुमार के नहाने के दौरान गंगा में डूब जाने के बाद पुलिस को कई बार मदद के लिए सूचित किया गया. सोमवार तक कोई मदद ना मिलने पर लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूटा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम सूर्य ग्रहण के बाद दुलारपुर निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र रोहित कुमार गंगा स्नान करने के लिए अयोध्या घाट पर गया. स्नान के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि मौत के बाद तेघड़ा थाने को इस घटना की सूचना दी गई. लेकिन पुलिस रविवार को भी मौके पर नहीं पहुंची.
परिजनों को सरकारी मदद देने की मांग
वहीं सोमवार को जब मृतक का शव बरामद हुआ तो लगातार सूचना देने के बावजूद भी पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. पुलिस शव के पास नहीं पहुंची. इसी बात से आक्रोशित होकर लोगों ने दुलारपुर गांव के समीप एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि मृतक बहुत गरीब था. इसलिए दाह संस्कार के लिए तत्काल दी जाने वाली 20 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाए. साथ ही आपदा के तहत चार लाख की राशि भी मृतक के परिजनों को दिया जाए.
पुलिस ने मामले को कराया शांत
वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को खाली किया और आवागमन शुरू की गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.