बेगूसराय: बिहार सरकार की नल जल योजना को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से कार्यरत नजर आ रही है. बिहार सरकार में कार्यरत मंत्री के विनोद नारायण झा ने इस संबंध में बैठक की.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का लगेगा प्यूरीफायर
मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि जनवरी 2020 तक हर घर में नल से जल देने की योजना पूरा करने के लिए विभाग की तरफ से 766 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. इसके अलावा आर्सेनिक और आयरन मुक्त पानी लोगों तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्यूरीफायर विभाग लगाने जा रही है.
PHED विभाग ने तय किया लक्ष्य
बेगूसराय में कुल 18 प्रखंड अंतर्गत आने वाले 229 पंचायतों के 3050 वार्ड हैं. सीएम के पेयजल तहत हर एक घर में पेयजल निश्चय योजना की तैयारी पीएचईडी विभाग कर चुका है. इसके लिए अंतिम लक्ष्य 31 जनवरी 2020 रखा गया है.
इतने हैं गैर गुणवत्ता वाले वॉर्ड
बता दें कि जिले में 562 आर्सेनिक और 1855 आयरन वॉर्ड है. वहीं, 342 वॉर्ड गैर गुणवत्ता प्रभावित हैं. सरकार का दावा है कि बेगूसराय में कुल 2759 वॉर्डों के कुल 45 हजार घरों में 2020 तक नल से जल पहुंचाने का काम पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 766 करोड़ की राशि आवंटित की है.