ETV Bharat / state

बेगूसराय: आंबेडकर की प्रतिमा पर गिरिराज के माल्यार्पण बाद विपक्ष ने किया शुद्धिकरण - opposition purified after giriraj wreath at ambedkar statue in begusarai

भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पूरे देश में सीएए के विरोध के नाम पर समाज को बांटने का माहौल बनाया जा रहा है. बेगूसराय में सांसद के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि आज टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों की ओर से घटिया राजनीति की जा रही है और पूरे देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है.

patnapatna
patna
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 12:05 AM IST

बेगूसराय: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. वहीं, अब महापुरुषों की प्रतिमा को लेकर भी सियासत परवान चढ़ने लगी है.

महापुरुषों की प्रतिमा को लेकर सियासत
बेगूसराय के बलिया में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद अब शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी दलों के नेताओं ने उनकी प्रतिमा को धोकर उसका शुद्धिकरण किया.

वामपंथी दलों ने भीमराव आंबेडकर की मुर्तियों को किया शुद्धिकरण
शुक्रवार को बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली निकाली थी. इस दौरान उन्होंने आंबेडकर पार्क पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित किया था.

नफरत की राजनीति
वहीं, केंद्रीय मंत्री के माल्यार्पण के 24 घंटे बाद ही राजद और वामपंथी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही बहुजन क्रांति मोर्चा के नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर इसका शुद्धिकरण किया. शुद्धिकरण करने वाले नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री नफरत की राजनीति करते हैं और उन्होंने माल्यार्पण करके बाबा साहेब की प्रतिमा को अशुद्ध किया है. इसलिए उन्होंने इस प्रतिमा का शुद्धिकरण किया है.

पूरे देश को तोड़ने की साजिश
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पूरे देश में सीएए के विरोध के नाम पर समाज को बांटने का माहौल बनाया जा रहा है. बेगूसराय में सांसद के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि आज टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों की ओर से घटिया राजनीति की जा रही है और पूरे देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है.

बेगूसराय: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. वहीं, अब महापुरुषों की प्रतिमा को लेकर भी सियासत परवान चढ़ने लगी है.

महापुरुषों की प्रतिमा को लेकर सियासत
बेगूसराय के बलिया में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद अब शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी दलों के नेताओं ने उनकी प्रतिमा को धोकर उसका शुद्धिकरण किया.

वामपंथी दलों ने भीमराव आंबेडकर की मुर्तियों को किया शुद्धिकरण
शुक्रवार को बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली निकाली थी. इस दौरान उन्होंने आंबेडकर पार्क पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित किया था.

नफरत की राजनीति
वहीं, केंद्रीय मंत्री के माल्यार्पण के 24 घंटे बाद ही राजद और वामपंथी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही बहुजन क्रांति मोर्चा के नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर इसका शुद्धिकरण किया. शुद्धिकरण करने वाले नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री नफरत की राजनीति करते हैं और उन्होंने माल्यार्पण करके बाबा साहेब की प्रतिमा को अशुद्ध किया है. इसलिए उन्होंने इस प्रतिमा का शुद्धिकरण किया है.

पूरे देश को तोड़ने की साजिश
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पूरे देश में सीएए के विरोध के नाम पर समाज को बांटने का माहौल बनाया जा रहा है. बेगूसराय में सांसद के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि आज टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों की ओर से घटिया राजनीति की जा रही है और पूरे देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.