बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Crime In Begusarai) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना इलाके का है. जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने गोली मारने के बाद उसकी आंख भी निकाल ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:बिहार के दो मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर, शाहनवाज बोले- आतंकवादियों में खौफ पैदा होगा
व्यक्ति के शव को उसके ही कमरे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड नंबर 36 के रहने वाले स्वर्गीय श्यामसुंदर पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार पासवान उर्फ पिंटू कुमार पासवान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू कुमार कुछ दिनों से अपने घर में अकेले रहता था. बुधवार के दिन सुबह होने पर देर बाद तक घर से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद शाम में जब देखा गया तो उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मृतक की पत्नी ने बताया कि मुझे फोन से सूचना मिली कि आपके पति को गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है. उसने बताया कि जब वह अपने रूम में पहुंची तो उसका पति बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
बताया ये भी जाता है कि दोनों पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस आधार पर मृतक के भाई और स्थानीय लोगों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या कराने का शक जाहिर किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पत्नी की आक्रोशित परिवार के लोगों ने पिटाई भी करनी चाही, लेकिन तब तक वहां नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. जहां पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए लोगों को समझाया बुझाया.
मृतक के भाई सरोज कुमार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों के द्वारा ही उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है और शव को घर पर लाकर रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मेरी मां से भाई पचास हजार रुपये लेकर आया था. जिसे भाभी ने छीन लिया था. मृतक के भाई ने कहा कि भाभी मेरे भाई के साथ अच्छे ढंग से बर्ताव नहीं करती थी और लगातार उनको प्रताड़ित भी किया करती थी. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान