ETV Bharat / state

बेगूसराय: दो बाइकों में भिड़ंत, युवती की दर्दनाक मौत - begusarai update

बेगूसराय में दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. एक अन्य युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:09 AM IST

बेगूसराय: जिले में दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा बरौनी थाना क्षेत्र के कौआटाल पुल के पास हुआ. इस हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गयी जबिक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका और घायल युवक रिश्ते में जीजा-साली थे. बताया जाता है कि जीजा और साली बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें: दो बसों के बीच आने से पति का बाइक पर बिगड़ा बैलेंस, महिला को बस ने कुचल दिया

लड़के वाले देखने आने वाले थे
मृतका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी सुशील पासवान की 19 वर्षीय पुत्री आशिकी कुमारी के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि अगले सोमवार को आशिकी की शादी के लिए मुंगेर से वर पक्ष के लोग उसे देखने आने वाले थे. उसके पहले ही यह हादसा हो गया.

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
असुरारी निवासी बहनोई नीतीश पासवान अब भी निजी अस्पताल जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई.

बेगूसराय: जिले में दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा बरौनी थाना क्षेत्र के कौआटाल पुल के पास हुआ. इस हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गयी जबिक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका और घायल युवक रिश्ते में जीजा-साली थे. बताया जाता है कि जीजा और साली बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें: दो बसों के बीच आने से पति का बाइक पर बिगड़ा बैलेंस, महिला को बस ने कुचल दिया

लड़के वाले देखने आने वाले थे
मृतका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी सुशील पासवान की 19 वर्षीय पुत्री आशिकी कुमारी के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि अगले सोमवार को आशिकी की शादी के लिए मुंगेर से वर पक्ष के लोग उसे देखने आने वाले थे. उसके पहले ही यह हादसा हो गया.

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
असुरारी निवासी बहनोई नीतीश पासवान अब भी निजी अस्पताल जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.