बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Begusarai) एक परिवार पर टूट पड़ा. चारपहिया वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया. घटना बरौनी थाना क्षेत्र (Accident in Barauni Police Station Area) के असुरारी और मोती चौक के पास की है. परिजनों ने शव के साथ लाखों थाना क्षेत्र के लाखों 55 टोला के निकट भी जाम किया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
पिता को गाड़ी ने कुचला: बताया जाता है कि लाखों 55 टोला निवासी संजय सिंह अपनी बेटी को बाइक से बरौनी राजवाड़ा कॉलेज एग्जाम दिलाने गए थे. बच्ची को पहुंचा कर वापस आने के दौरान बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी और मोतीपुर चौक के बीच वाहन ने बाइक सवार संजय सिंह को कुचल दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: पुलिस संजय सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजय सिंह की मौत से नाराज परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को टोल के निकट एनएच 31 पर रख कर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर लाखों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP