बेगूसराय: जिले में एक बड़ी दुर्घटना घटी है. शामहो प्रखंड में एक स्कूल की सीढ़ी का छज्जा गिर गया. जिसमें दबकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है.
सोमवार को तकरीबन डेढ़ बजे शामहो प्रखंड के कल्याण सिंह उच्च विद्यालय में अचानक सीढ़ी का छज्जा गिर गया. इस दौरान 3 की संख्या में बच्चियां वहां खड़ी होकर बात कर रही थी. तभी ये हादसा हुआ. इस घटना में 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हैं.
नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल बच्चियों को इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया है. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. मृत बच्ची 10वीं कक्षा की छात्रा थी. उसका नाम फुल कुमारी बताया जा रहा है. वहीं, घायलों की पहचान पल्लवी कुमारी और गौरी कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बड़ी वारदात: हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से दिनदहाड़े 55 लाख रुपये लूटे
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ये वारदात हुई है. गुस्साए लोगों ने थाना और प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. जनाधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह ने इस घटना की एसआईटी जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार को मृतक के साथ-साथ घायलों के परिजनों को भी उचित मुआवजा देना चाहिए.